पत्थर खदान में बनी झोपड़ी गिरी, 3 मजदूरों की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पत्थर खदान में बनी झोपड़ी गिरी, 3 मजदूरों की मौत

टीम डिजिटल, पवई। पवई थानान्तर्गत खदान में बनी झोपड़ी के अंदर सो रहे तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई। देर रात तेज आंधी बारिश में कच्ची झोपड़ी गिर गई, जिसमें दबकर तीनों की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तीनों मृत मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतकों की शिनाख्त सुनील चौधरी पिता गोविन्द चौधरी, सुनील बेडिया पिता नरवर बेडिया, रामकिशोर बेडिया पिता नरवर बेडिया जिनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के रूप में की गई। तीनों मृतक ग्राम हरदुआ सानी थाना अमदरा जिला सतना के निवासी हैं, जो अपना जीवन यापन करने के लिए परिवार को छोड़कर बनियामार चौपरा में एक ठेकेदार की पत्थर खदान में कार्य करते हैं। खदान से कुछ दूरी पर ही तीनों मजदूर मिट्टी और पत्थर से बनी झोपड़ी बनाकर रहते थे। संतोष चौधरी किसी तरह मलबे से निकलने में कामयाब रहा। उसके हाथ, पैर में चोटें आई है।

Created On :   18 July 2017 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story