नागपुर के मिनीमाता नगर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल

30 bed hospital to be built in minimata nagar of nagpur
नागपुर के मिनीमाता नगर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल
नागपुर के मिनीमाता नगर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । घनी आबादी वाले मिनीमाता नगर में 8.50 करोड़ की लागत से नागपुर महानगरपालिका का सार्वजनिक अस्पताल जल्द साकार होगा। इस इलाके में अस्पताल तैयार करने के प्रस्ताव को मनपा मंजूरी दे चुकी है, लेकिन फंड न होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से प्रस्ताव लंबित था। 6 माह पूर्व केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर 5 करोड़ रुपए भी उपलब्ध करा दिए। बावजूद इसके अस्पताल की इमारत निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। मनपा अधिकारियों के अनुसार अस्पताल का निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग को सौंपा गया है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग ने अभी तक टेंडर ही नहीं निकाला है जिसके कारण अस्पताल का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया है।

एक-दो दिन में जारी करेंगे निविदा
मिनीमाता नगर में सार्वजनिक अस्पताल के लिए इमारत तैयार करने के लिए केंद्र सरकार से 5 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इमारत का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आगामी एक-दो दिन में निविदा जारी की जाएगी। ठेका देने के करीब एक माह बाद प्रस्तावित भूखंड पर इमारत का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। - सोनाली चव्हाण, अभियंता, लोकनिर्माण विभाग 

दो चरणों में बनेगा अस्पताल
अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मिनीमाता नगर में अस्पताल के लिए जमीन का प्रावधान हो गया है। खसरा क्र. 1/1,3/1/4,5 और 6 के कुल 4880 वर्गमीटर भूखंड पर जी+1 इमारत बनाई जाएगी है।  इस इमारत में ओपीडी, आॅपरेशन थिएटर, कैज्युल्टी आदि की व्यवस्था होगी। अस्पताल के पहले माले पर महिला वार्ड में 10 बेड, पुरुष वार्ड में 10 बेड व पीडियाट्रिक वार्ड में 10 बेड की व्यवस्था का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार से प्राप्त 5 करोड़ से प्रथम चरण में इमारत का तल माला तैयार किया जाएगा। दूसरे चरण में इमारत के प्रथम माले पर 30 बेड युक्त वार्ड तैयार होगा। दूसरे चरण का काम शुरू करने के लिए अतिरिक्त 3.50 करोड़ की आवश्यकता होगी। यह रकम भी केंद्र सरकार से मिलने की उम्मीद है।
 

Created On :   16 July 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story