व्यापारी को जेल से छुड़ाने वसूले 30 लाख

30 lakh recovered to get the businessman out of jail
व्यापारी को जेल से छुड़ाने वसूले 30 लाख
नागपुर व्यापारी को जेल से छुड़ाने वसूले 30 लाख

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जेल में बंद सुपारी व्यापारी को बाहर निकालने के लिए उसके भाई से लाखों रुपए के वसूली की मांग करने के मामले में सोमवार को तीन आरोपियों के खिलाफ तहसील थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। 

किसी तरह जमानत दिलाना चाहता था : सूर्य नगर निवासी व्यापारी अनूप महेशचंद नागरिया (48) का भाई सुपारी व्यापारी अनिल नागरिया नागपुर जेल में बंद है। व्यापारी ने लकड़गंज क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों की मदद से दिल्ली से घटिया दर्जे की सुपारी मंगवाई थी। पुलिस और अन्न व औषधि प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर इस मामले में लाखों रुपए का माल जब्त किया था। यह कार्रवाई 27 जनवरी से 1 फरवरी 2022 के बीच हुई थी। अनिल और ट्रक चालक को बारी-बारी से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। जमानत पर अनिल को जेल से बाहर निकलने के लिए उसका भाई अनूप प्रयासरत था। 

रसूखदार बताकर एक व्यक्ति से बात कराई 
इसके लिए वसानी बंधुओं ने अनूप से 60 लाख रुपए की मांग की। इस दौरान आरोपी मनोज ने सौरभ केसवानी नामक व्यक्ति से भी अनूप की मोबाइल पर बात कराई। सौरभ को किसी बड़े व्यक्ति के तौर पर अनूप के सामने पेश किया गया। लिहाजा झांसे में आए अनूप ने आरोपियों को 30 लाख रुपए दे दिए। 

वाइन शॉप में हुई थी आरोपियों से मुलाकात : इस बीच मेयो अस्पताल चौक के पास चंद्रलोक बिल्डिंग में स्थित वासन वाइन शॉप मंे अनूप की मनोज वजानी (61), अशोक वजानी (65) से िकसी के जरिए मुलाकात हुई। वजानी बंधुओं ने अनूप को बताया कि, उनकी पुलिस के बड़े अफसर और अदालत में भी ऊंची पहचान है। वह नोटों के दम पर अनिल को जेल से बाहर निकाल सकते हैं। 

शेष रकम के लिए तंग कर रहे थे : शेष रकम अनिल जेल से बाहर आने के बाद देना तय हुआ, लेकिन आरोपी शेष रुपए के लिए अनूप को फोन कर बार-बार परेशान कर रहे थे। अनूप को उससे वसूली िकए जाने का एहसास होने पर उसने  मामले की पुलिस से शिकायत की। सोमवार को मनोज, अशोक और सौरभ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। 

Created On :   15 Feb 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story