- Home
- /
- क्वांरटाइन में भेजे गए उत्तर प्रदेश...
क्वांरटाइन में भेजे गए उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र आए 30 लोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तरप्रदेश से बस के जरिये महाराष्ट्र के सांगली जिले आए 30 लोगों को हिरासत में लेकर क्वांरटाइन (पृथकवास) में भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 लोगों को लेकर आ रही बस को पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को मिराज के पास रोका और जांच की। पता चला कि बस में सवार यात्री सांगली के रहने वाले हैं और कारोबार के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के वाराणसी गए थे। उन्होंने बताया कि सभी 30 यात्रियों को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल ले जाया गया । जहां पर जांच के लिए उनके नमूने लिए गए। इसके बाद उन्हें मिराज स्थित राजकीय पॉलिटेकनीक में बनाए गए क्वांरटाइन में भेज दिया गया जहां वे अगले 14 दिनों तक रहेंगे।
यशवंतराव चव्हाण यूनिवर्सिटी सीएम फंड में देगा 10 करोड़ का दान
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए नाशिक के यशवंतरावचव्हाण मुक्त (ओपन) विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए 10 करोड़ रुपए देगा। गुरुवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि मैंने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति से विश्वविद्यालय की आपातकालीन निधि में से कुछ राशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में देने का आग्रह किया था। इस अपील पर प्रतिसाद देते हुए यशवंतरावचव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय ने 10 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। इसलिए मैं विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं। सामंत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बाकी के विश्वविद्यालय भी मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए मदद करेंगे।
Created On :   16 April 2020 6:26 PM IST