राज्य में कोरोना के इलाज के लिए 30 विशेष अस्पताल

30 specialized hospitals for treatment of corona in the state
राज्य में कोरोना के इलाज के लिए 30 विशेष अस्पताल
राज्य में कोरोना के इलाज के लिए 30 विशेष अस्पताल

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 30 सरकारी अस्पतालों को कोरोना के उपचार के लिए विशेष अस्पताल घोषित किया गया है। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही उपचार किया जाएगा। इन अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 2305 बेड उपलब्ध होगी। इन अस्पतालों को कोरोना के उपचार को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

श्री टोपे ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए न सिर्फ ठोस कदम उठाए जा रहे है बल्कि उन्हें कड़ाई से लागू भी किया जा रहा है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते 30 विशेष सरकारी अस्पताल घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालो में कोरोना की जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी।गौरतलब है कि कोरोना के उपचार के लिए विशेष अस्पताल नाशिक इलाके में नाशिक कुंभ मेला बिल्डिंग व नाशिक महानगरपालिका की काठडा बिल्डिंग में कोरोना के इलाज के लिए 100 खाट वाला अस्पताल, औरंगाबाद जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 100 बेड, वर्धा में स्थित जनरल अस्पताल में 50 खाट, नंदुरबार में आँखों के अस्पताल में 50 बेड इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल घोषित किया गया है। जहां कुल 2305 खाट कोरोना के मरीज के लिए उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा हिंगोली- जिला अस्पताल (100 बेड), हिंगोली- कलमनुरी उपजिला अस्पताल (50), लातूर- उदगीर उपजिला अस्पताल  (50), उस्मानाबाद- जिलाअस्पताल, नई इमारत (100), उमरगा उपजिलाअस्पताल, नांदेड- जिलाअस्पताल पुराना (50) और मुखेड उपजिला अस्पताल (50). अमरावती- विशेषोपचार अस्पाल नई इमारत (100),वाशिम- जिलाअस्पताल, डीईआईसी इमारत (50), बुलढाणा-महिला अस्पताल नई इमारत (100), भंडारा- सामान्य अस्पताल एएमसीएच विंग नई इमारत (80) और गडचिरोली- जिलाअस्पताल (100) में कोरोना मरीजो के लिए व्यवस्था की गई है। 


 

Created On :   2 April 2020 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story