एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 30 छात्र कोरोना संक्रमित

30 students studying MBBS corona infected
एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 30 छात्र कोरोना संक्रमित
वैक्सीन लगाने के बावजूद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 30 छात्र कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई महानगर पालिका के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 30 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वायरस शिकार हुए विद्यार्थियों में से 27 ऐसे हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। संक्रमित हुए विद्यार्थी एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। 

कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों में से दो को मुंबई के ही सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकियों में बेहद मामूली लक्षण हैं और उन्हें उनके परेल इलाके में अस्पताल परिसर में बने हास्टल में क्वारेंटाइन किया गया है। महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अधिकारी इस बात की छानबीन कर रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले कॉलेज में खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हो सकता है इसी दौरान विद्यार्थियों में संक्रमण फैला हो। पेडणेकर ने कहा कि इस तरह संक्रमण फैलना चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करें। जिन लोगों को टीके की दोनों खुराक लग गई है वे भी नियमों का पालन करें लेकिन लगता है लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। बता दें कि गुरूवार शाम छह बजे तक महानगर में कोरोना संक्रमण के 458 नए मामले सामने आए जबकि 414 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब रहे। फिलहाल मुंबई में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4761 है।  

Created On :   30 Sept 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story