- Home
- /
- गोदामों में रखी सड़ गई 30 हजार...
गोदामों में रखी सड़ गई 30 हजार क्विंटल प्याज

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के सरकारी गोदामों में रखी 30 हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज सड़ चुकी है। वहीं जो प्याज सही सलामत है उसे नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कम दाम पर नीलाम कर दिया। अधिकारियों ने 33 हजार 904 क्विंटल प्याज को कम दामों पर बेच दिया।
जो २० रुपये से ३९ रुपये प्रति क्विंटल की दर से नीलाम हुई।
90 फीसदी प्याज खराब
जिले में पांच रैक तथा ट्रकों के माध्यम से लगभग सवा लाख क्विंट प्याज की आवक हुई थी। इसमें से 33 हजार 904.08 क्विंटल प्याज नीलामी तथा पीडीएस में जाने के बाद शेष रह गई थी। जिन्हें चार गोदामों तथा कैप में रखवाया गया था। इनके रख रखाव की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण 90 फीसदी प्याज खराब हो गई। गोदामों में सड़ी प्याज से बदबू आने के कारण आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
प्याज सड़ने का कारण
भारी मात्रा में प्याज सड़ने का कारण प्रशासन का उचित प्रबंध नहीं करना है। वैज्ञानिक दृष्टि से उचित नहीं होने के बाद भी प्याज को गोदामों में रखवा दिया गया। नियमानुसार प्याज गोदाम के लिए ऐसे गोदाम होने चाहिए जहां हवा की उचित व्यवस्था हो, लेकिन इन गोदामों में एक ही दरवाजा होने से हवा नही निकल पाती। वहीं कैपों में रखी प्याज बरसात के पानी से सड़ गई।
विभाग करेगा सड़ी प्याज को डिस्पोज
व्यापारियों ने जो प्याज खरीदी है, उनमें 20 से लेकर 80 प्रतिशत तक प्याज खराब हालत में है। कैप में रखी प्याज सड़ने लगी है। प्याज खरीदने के बाद व्यापारी खराब प्याज वहीं छोड़ देंगे। इस खराब प्याज को विभाग गड्ढों में डलवाएगा। व्यापारियों ने इसी शर्त पर बोली लगाई कि खराब प्याज डिस्पोजल की जिम्मेदारी विभाग की होगी। वर्ना कोई बोली लगाने के लिए तैयार नहीं था।
Created On :   23 July 2017 11:34 AM IST