महाराष्ट्र राज्य किसान सभा का 30 वां अधिवेशन 9 को

30th session of Maharashtra State Kisan Sabha on 9th
महाराष्ट्र राज्य किसान सभा का 30 वां अधिवेशन 9 को
अमरावती महाराष्ट्र राज्य किसान सभा का 30 वां अधिवेशन 9 को

डिजिटल डेस्क, कुरहा अमरावती।  महाराष्ट्र राज्य किसान सभा का 30वां जिला अधिवेशन 9 मई को तिवसा तहसील में आनेवाले कुरहा ग्राम में आयोजित किया गया है। सुमेरसिंह नहाटे सांस्कृतिक भवन में दोपहर 12 बजे इस सभा की शहीदों को सलामी देकर शुरुआत होगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता चांदुर रेलवे के एड. शिवाजी देशमुख करेंगे। महाराष्ट्र के फसल बीमा आंदोलन के नेता राजन क्षीरसागर (परभणी) उद्घाटक तथा भाकपा के प्रदेश सचिव तुकाराम भस्मे मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

महात्मा ज्योतिबा फुले के 11 अप्रैल 1936 को हुए जन्मदिन के अवसर पर तथा क्रांतिसिंह नाना पाटिल के नेतृत्व में गठित किसान सभा पिछले 86 साल से संघर्ष कर रही है। स्वाधीनता के लिए लड़ाई और पश्चात किसान के हक व खेती के विकास के लिए लडाई जारी है। आदिवासी किसानों के लिए इस संगठन ने शस्त्र भी उठाए। अमरावती जिले के नेता स्व. सुधामकाका जोशी, भूतपूर्व विधायक भाई मंगले, सुमेरसिंह नहाटे, रामदास पालेकर, शंकरराव दिघडे, दत्तु पाटिल सहित वििवध नेताओं का नेतृत्व इस किसान सभा को मिला है। इस संगठना का 30 वां जिला अधिवेशन आगामी 9 मई को कुरहा ग्राम में हो रहा है।

 इस जिला अधिवेशन में किसानों के हित से संबंधित विविध विषयों पर गहन चर्चा होगी। इस अधिवेशन में संगठन के लोगांे को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन प्रा. विजय रोडगे, लक्ष्मण धाकडे, संजय मंगले, विनोद जोशी, डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, चक्रधर भांबुरकर, अतुल पालेकर, दिलीप नाडे, सुनिल मेटकर, शरद मंगले, प्रा. अरवींद वानखेडे, अशोक सोनारकर, डा. नामदेव बदरके, कैलास ठाकरे, प्रकाश सोनोने, पंकज आवारे, नितिन गादे, शेखर बद्रे, हरिदास राजगिरे, धनंजय म्हस्के, संतोष सुरजुसे, चंद्रकांत वडस्कर, मनोहर वाढणकर ने किया है।  इस अधिवेशन के लिए स्वागत समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें संगठन के अनेक पदाधिकारियों का समावेश है। 

Created On :   7 May 2022 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story