नागपुर जिले में 31 स्कूल अनधिकृत, कार्रवाई के निर्देश

31 schools unauthorized in Nagpur district, instructions for action
नागपुर जिले में 31 स्कूल अनधिकृत, कार्रवाई के निर्देश
तीन दिन में जमा करनी होगी रिपोर्ट  नागपुर जिले में 31 स्कूल अनधिकृत, कार्रवाई के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर जिले में 31 अनधिकृत स्कूल होने का खुलासा हुआ है। शिक्षणाधिकारी रवींद्र काटोलकर ने इन स्कूलों को 3 दिन में अधिकृत होने के दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया कि तीन दिन में दस्तावेज जमा नहीं करने पर इन्हें अनधिकृत मानकर सरकार से इनके व्यवस्थापन के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की जाएगी। सोमवार को शिक्षण विभाग ने एक पत्रक जारी किया है। पत्रक में कहा गया कि ‘यूडायल डाया’ अनुसार राज्य में 674 अनधिकृत स्कूल हैं। इसमें नागपुर जिले की 31 स्कूल हैं। ऐसी स्कूलों के खिलाफ आरटीई एक्ट और शासन निर्णय अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूलों से शासन मान्यता प्राप्त होने के सभी आवश्यक दस्तावेज तीन दिन में पेश करने के निर्देश दिए। अन्यथा इन्हें अनधिकृत मानकर कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। 
 

Created On :   15 Feb 2022 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story