स्कूल से छात्रावास आ रहीं 32 छात्राएं बीच में हुईं लापता, इलाके में हड़कंप

32 girl student missing from hostel in seoni madhya pradesh
स्कूल से छात्रावास आ रहीं 32 छात्राएं बीच में हुईं लापता, इलाके में हड़कंप
स्कूल से छात्रावास आ रहीं 32 छात्राएं बीच में हुईं लापता, इलाके में हड़कंप

डिजिटल डेस्क, सिवनी। एमपी में सिवनी जिले से एक साथ 32 स्कूली छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। इस मामले के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला छपारा ब्लॉक के गोरखपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है। इस छात्रावास की 32 छात्राएं गुरुवार को लापता हो गई। इस मामले को लेकर हॉस्टल की वार्डन ने छपारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वार्ड अंजना शर्मा के अनुसार छात्रावास में 136 बालिकाएं रहती हैं। सुबह 10.30 बजे सभी छात्राएं गोरखपुर के शासकीय मिडिल स्कूल में रोजाना की तरह गई थी। शाम को 104 छात्राएं लौट गई, जबकि 32 छात्राएं नहीं पहुंची।

जानकारी के अनुसार इस संबंध में स्कूल से जानकारी ली गई तो पता लगा कि सभी छुट्टी होने पर हॉस्टल के लिए रवाना हो गई थी। वहीं परिजनों को जानकारी दी गई तो पता लगा कि छात्राएं घर पर नहीं पहुंची है। इधर सभी परिजन हॉस्टल पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया। बाद में किसी तरह वार्डन छपारा थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

किसी ने बताया कि बस में बैठी थी छात्राएं
हॉस्टल अधीक्षक के अनुसार उन्हें किसी ने जानकारी दी थी, कि कुछ छात्राएं बस में बैठते हुए नजर आई थी।  छात्राओं के न आने पर डायल 100 को भी सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में वह भी बैरंग लौट गईं।

एएसपी गोपाल खांडेल ने मामले में कहा कि इस संबंध में जांच कराई जा रही है। सभी स्तर से पता लगाया जा रहा कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं कहां गई।

Created On :   1 Feb 2018 11:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story