- Home
- /
- 67 जगहों पर छापाें में पकड़ी गई 32...
67 जगहों पर छापाें में पकड़ी गई 32 लाख की बिजली चोरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सितंबर महीने के पहले सप्ताह में शहर के कड़बी बाजार और भाजीबाजार परिसर में महावितरण द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में 32 लाख की बिजली चोरी प्रकाश में आई है। जानकारी के अनुसार कड़बी बाजार व भाजीबाजार परिसर को ताज, चित्रा और इमाम नगर फीडर द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस परिसर में बढ़ी बिजली चोरी सेे इस वाहिनी का 67 प्रतिशत तक बिजली नुकसान पहुंचा है। वहीं बिजली चोरी से शॉर्ट-सर्किट होकर बार-बार विद्युत आपूर्ति खंडित होने का प्रमाण बढ़ चुका था। इसका खामियाजा प्रामाणिकता से बिल भरनेवाले ग्राहकों को होता था। इसके अलावा महावितरण का लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था। अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे के मार्गदर्शन में कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर और अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे के नेतृत्व में हर रोज बिजली चोरी पकड़ने का टार्गेट रखा गया है। मीटर में छेड़छाड़ करने पर ग्राहक पर धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया जाता है।
1 लाख 81 हजार 900 यूनिट की बिजली चोरी
इस मुहिम में पता चला कि 19 बिजली चोरों ने सीधा मीटर ही बायपास ैकर लिया था। इन ग्राहकों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया महावितरण की ओर से शुरू की गई है। इसके अलावा मीटर मेंं रोध निर्माण कर मीटर की गति कम करना, मीटर खोलकर भीतर का सर्किट डिस्टर्ब करने के प्रकार सामने आए। 1 से 8 सितंबर के बीच शहर के भाजीबाजार व कड़बी बाजार परिसर में की गई छापामार कार्रवाई में 67 जगह पर 1 लाख 81 हजार 900 यूनिट की बिजली चोरी पकड़ी गई। जो रकम 32 लाख रुपए होती है। बिजली चोरी करनेवाले ग्राहकों पर यूनिट के दोगुणी रकम वसूली जाती है। प्रति केडब्ल्यूएचपी के अनुसार औद्योगिक ग्राहक पर 10 हजार रुपए, वाणिज्यिक ग्राहक पर 5 हजार रुपए व अन्य श्रेणी के ग्राहक पर 2 हजार रुपए दंडात्मक कार्रवाई और समझौता शुल्क भी लिया जाता है। अपराध सिद्ध होने पर तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
Created On :   10 Sept 2022 6:27 PM IST