- Home
- /
- महिला भाजपा नेता की बेरहमी से...
महिला भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या, शरीर पर थे जले के निशान, दो दिन बाद खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे नालासोपारा इलाके में भाजपा की महिला पदाधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पार्टी के युवा मोर्चा की पदाधिकारी रूपाली चव्हाण का शव मंगलवार सुबह उनके ही घर में मिला। 32 साल की रुपाली के शरीर पर इस्त्री (प्रेस) से जलाए जाने और बिजली का झटका देकर प्रताड़ित किए जाने के निशान मिले हैं। रूपाली की हत्या दो दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब उनके पिता उनसे मिलने पहुंचे।
अपार्टमेंट के डी विंग स्थित फ्लैट में रहती थी
रूपाली नालासोपारा इलाके के तपस्या अपार्टमेंट के डी विंग स्थित फ्लैट नंबर 101 में रहतीं थी। दो दिनों से संपर्क न होने से परेशान रुपाली के पिता मंगलवार सुबह घर पहुंचे तो उनकी हत्या का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद नालासोपारा पुलिस ने रूपाली का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। शुरूआती जांच में ऐसा लगता है कि हत्यारा कोई जान पहचान का ही शख्स है क्योंकि घर में किसी के जबरन दाखिल होने के कोई निशान नहीं मिले हैं। मूल रूप से पुणे की रहने वाली रूपाली तलाकशुदा हैं।
मंगलवार को था दुकान का उद्घाटन
पिछले दो सालों से वह नालासोपारा इलाके में रह रहीं थीं। उनका 10 साल का बेटा उनके माता-पिता के साथ रहता है। रूपाली ने एक दुकान खरीदी थी मंगलवार को इसका उद्घाटन था, लेकिन बार बार फोन करने पर भी जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो पिता उनके घर पहुंचे। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। रुपाली के साथ एक 25 साल का युवक भी रहता था पुलिस उसे तलाश कर रही है। सीनियर इंस्पेक्टर केरूभाऊ कोल्हे ने बताया का मामले की छानबीन जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Created On :   9 Oct 2018 6:24 PM IST