स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 320 मतदान केंद्र

320 polling stations for graduate constituency elections
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 320 मतदान केंद्र
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 320 मतदान केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 1 दिसंबर को होने जा रहे नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए विभाग में 320 मतदान केंद्र रहेंगे। यह जानकारी जिलाधीश व सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी रवींद्र ठाकरे द्वारा दी गई। सबसे ज्यादा 162 मतदान केंद्र नागपुर जिले में है। विभाग में कुल 2 लाख 6 हजार मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से 23 नवंबर को इन केंद्रों को मंजूरी मिली आैर इन केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। पहले 256 केंद्र थे, जो बढ़कर अब 320 हुए हैं। नागपुर जिले में 162, भंडारा जिला 31, गोंदिया जिला 21, वर्धा जिला 35, चंद्रपुर जिला 50 व गड़चिरोली जिले में 21 मतदान केंद्र है। इस बार हर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि हुई है।

Created On :   24 Nov 2020 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story