नागपुर में सप्ताह भर में मिले 3227 नए संक्रमित, 100743 नमूनों की हुई जांच

3227 new infected, 100743 samples tested in Nagpur in a week
नागपुर में सप्ताह भर में मिले 3227 नए संक्रमित, 100743 नमूनों की हुई जांच
नागपुर में सप्ताह भर में मिले 3227 नए संक्रमित, 100743 नमूनों की हुई जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मार्च व अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण का शहर में पूरा जोर रहा। इन दो महीनों में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाएं आदि की कमी के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। मई की शुरुआत से राहत महसूस की जाने लगी। कोरोना मरीजों की संख्या घटने लगी। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से रिकवरी दर बढ़ी। मृतकों की संख्या में भी कमी आई। बीते हफ्ते कुल 100743 नमूनों की जांच हुई। जांच के बाद 3227 मरीज पॉजिटिव मिले। वहीं, 10256 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। हफ्तेभर में 124 लोगों की मौत हुई है। रविवार को रिकवरी दर सर्वाधिक 96.70 फीसदी दर्ज की गई है।

घट रहे अब नए मरीज
बीते हफ्ते सोमवार से रविवार तक नए मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है। एक-दो दिन में संख्या कम-ज्यादा हुई है, लेकिन बाद के दिनों में कमी आई है। सोमवार को 482 नए मरीजों की संख्या थी, वहीं रविवार को 357 नए मरीज पाए गए। 

बढ़ रहे स्वस्थ होने वाले 
बीते सप्ताह भर में 10256 लोगों ने कोरोना पर जीत दर्ज की है। बीते सोमवार को रिकवरी दर 95.51 फीसदी थी, जो रविवार को बढ़कर 96.70 फीसदी पर पहुंच चुकी है। 

मौत के आंकड़े भी कम 
हफ्तेभर में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। हफ्तेभर में 124 लोगों की मौत हुई है, जबकि मार्च और अप्रैल में यह संख्या 450 से अधिक हुआ करती थी।
 

Created On :   31 May 2021 11:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story