बूचड़खाना ले जाए जा रहे 33 गौवंश को करवाया मुक्त

33 cows being taken to the slaughterhouse got freed
बूचड़खाना ले जाए जा रहे 33 गौवंश को करवाया मुक्त
दो फरार, एक गिरफ्तार बूचड़खाना ले जाए जा रहे 33 गौवंश को करवाया मुक्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के विशेष दल ने बुधवार को मिली जानकारी के आधार पर नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के लालखड़ी चौक के पास छापा मारकर एक ट्रक को पकड़कर बूचड़खाना ले जा रहे 33 गौवंश को मुक्त कर उन्हें जीवनदान दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य फरार बताए जाते है।  जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्व वाले दल ने बुधवार को सुबह मिली जानकारी के आधार पर लालखड़ी चौक के पास छापा मारकर ट्रक क्रमांक एमपी 28/एच 311 को रोककर उसकी तलाशी ली। उसमें 33 गौवंश निर्दयता से ठूसे हुए दिखाई दिए। इन गौवंश को बूचड़खाना कटाई के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाडा निवासी मुस्तफा खान अशफाक खान (35) को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की तब यह गौवंश शहर के छाया नगर निवासी जहीर उमेर कुरैशी के होने की जानकारी दी। ट्रक पर राजेश नामक चालक था। लेकिन पुलिस के आते ही जहीर व राजेश वहां से भागने में सफल हो गए। जब्त किए गए गौवंश की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है। ट्रक सहित पुलिस ने कुल 15 लाख 30 हजार का माल जब्त कर लिया है। कार्रवाई के बाद आरोपी व ट्रक को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
 

Created On :   13 Jan 2022 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story