- Home
- /
- सरपंच पद के लिए 33 , सदस्य पद की 53...
सरपंच पद के लिए 33 , सदस्य पद की 53 सीटोंं के लिए 121 नामांकन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। 18 सितंबर को हाेने जा रहे अमरावती जिले की चार तहसील की 7 ग्रामपंचायतों के सरपंच व सदस्यों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन परचे दाखिल करने के अंतिम दिन 7 सरपंच पद के लिए 33 और 53 सदस्यों के लिए 121 नामांकन दाखल हुए हैं। शुक्रवार 2 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच और मंगलवार 6 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार अमरावती तहसील के रोहनखेड़ा ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए 3 और 7 सदस्यों के लिए 9 नामांकन दाखल हुए है। चांदुर रेलवे तहसील के चांदुरवाडी ग्रामपंचायत के 7 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव मंंे सरपंच के लिए 2 और सदस्यों के लिए 16 नामांकन दाखल हुए है। धारणी तहसील के सबसे बडी 11 सदस्यीय हरिसाल ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए 9 और सदस्यों के लिए 44 नामांकन दाखल हुए तथा तिवसा तहसील के घोटा ग्रामपंचायत की 7 सीटों के लिए सरपंच चुनाव के लिए 3 और सदस्यों के लिए 15 नामांकन दाखल हुए है। कवाड गव्हाण ग्रामपंचायत के 7 सीटों के लिए सरपंच पद हेतू 5 और सदस्यों के लिए 15 नामांकन दाखल हुए। उंबरखेड़ ग्रामपंचायत के 7 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में सरपंच के लिए 11 और सदस्यों के लिए 13 नामांकन दाखल हुए। शुक्रवार 2 सितंबर को अब तक प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की छाननी और मंगलवार 6 सितंबर तक नामांकन पर्चियों की वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और इन सभी ग्रामपंचायतों के लिए 18 सितंबर को मतदान और दूसरे दिन 19 सितंबर को मतगणना कराई जाएगी।
Created On :   2 Sept 2022 11:57 AM IST