राज्य के 33 खिलाड़ियों की सरकारी सेवा में होगी सीधी नियुक्ति

33 sportsmen of the state will be directly appoint in government service
राज्य के 33 खिलाड़ियों की सरकारी सेवा में होगी सीधी नियुक्ति
राज्य के 33 खिलाड़ियों की सरकारी सेवा में होगी सीधी नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र का नाम रोशन करने वाले उच्च गुणवत्ता धारक खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में सीधे नियुक्ति देने करने का निर्देश खेल विभाग को दिया है। मुख्यमंत्री ने कुस्ती के खिलाड़ी राहुल आवारे को भी सीधे सेवा में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार को सर्वसाधारण खिलाड़ियों के प्राप्त 98 आवेदनों में से 23 खिलाड़ियों और दिव्यांगों श्रेणी में से प्राप्त 26 आवेदनों में से 10 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल किया जाएगा। राज्य के कुल 33 खिलाड़ियों को खेल विभाग में समूह अ से समूह ड प्रवर्ग में शामिल किया जाएगा।

एशियन गेम्स में सफलता पाने वाली प्रदेश की खिलाड़ी ललिता शिवाजी बाबर, जयलक्ष्मी सारीकोंडा, भक्ति अजित आंब्रे, अंकिता अशोक मयेकर, अमित उदयसिंह निंबालकर, सारिका सुधाकर काले, सुप्रिया भालचंद्र गाढवे, विजय सदाशिव शिंदे, राहुल बालू आवारे, मोनिका मोतीराम आथरे, स्वप्निल त्र्यंबकराव तांगडे, आनंद दामोदर थोरात, सिद्धार्थ महेंद्र कदम, मानसी रवींद्र गावडे, नेहा मिलिंद साप्ते, रोहित राजेंद्र हवालदार, युवराज प्रकाश जाधव, बालासाहब सदाशिव पोकार्डे, कविता प्रभाकर घाणेकर, सचिन आनंदा चव्हाण, संजीवनी बाबुराव जाधव, देवेंद्र सुनील वाल्मिकी और सायली उदय जाधव को सरकारी नौकरी मिलेगी।

इसके अलावा दिव्यांग श्रेणी की नियुक्ति के माध्यम से वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैम्पियनशीप में प्रथम पुरस्कार पाने वाली नागपुर की कांचनमाला पांडे, सुयश जाधव, लतिका माने, प्रकाश तुकाराम मोहारे, इंदिरा सत्ताप्पा गायकवाड, सुकांत इंदुकांत कदम, मार्क धरमाई, रुही सतीश शिंगाडे, दिनेश वसंतलाल बालगोपाल और ओम राजेश लोटलीकर को सरकारी सेवा में मौका मिलेगा। 

Created On :   3 Aug 2018 4:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story