- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 333 crore project of Nagpur metro opened
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मेट्रो के 333 करोड़ के प्रकल्प का मार्ग खुला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो रेल नागपुर के 333 करोड़ के विस्तार प्रकल्प का मार्ग खुल गया है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी देते हुए कहा है कि जल्द ही यह प्रकल्प पूरा होगा। नागपुर मेट्रो का विस्तार करके नरखेड़, वर्धा, रामटेक व भंडारा शहर को जोड़ने की मांग कई दिनों से की जा रही थी। महामेट्रो ने इस संबंध में विस्तृत प्रकल्प रिपोर्ट तैयार की है। उसे केंद्र सरकार को पेश करने की मंजूरी नगर विकास विभाग ने दे दी है। देशमुख ने बताया कि इस प्रकल्प के तहत नरखेड़, वर्धा, रामटेक व भंडारा शहर को जोड़ा जाएगा। मार्ग पर ब्राडगेज वातानुकुलि मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। प्रकल्प के लिए 333.60 करोड रुपए खर्च होंगे। प्रकल्प के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता के तौर पर 21 करोड़ 30 लाख रुपए का ब्याज रहित कर्ज देने की मंजूरी नगर विकास विभाग ने दी है। इस संबंध में 19 नवंबर को आदेश जारी किया गया है।
सभी शहर व गांव नागपुर से जुड़ेंगे
देशमुख के अनुसार काटोल-नरखेड़ मार्ग सबसे लंबा 85.53 किमी का रहेगा। इसमें 11 स्थानक रहेंगे। भंडारा मार्ग 62.7 किमी का है उसमें 11 स्थानक रहेंगे। वर्धा मार्ग 78.7 किमी का है। इस मार्ग पर 8 स्थानक रहेंगे। रामटेक मार्ग पर 8 स्थानक रहेंग। यह मार्ग 41.6 किमी का है। प्रकल्प के तहत मेट्रो मार्ग के सभी शहर व गांव नागपुर से जुड़ जाएंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona : नागपुर जिले के बाहर से आने वाले संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ा, जानिए - विदर्भ के ताजा आंकड़े
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मेट्रो प्रकल्प के विस्तार में पांढुर्ना को जोडऩे की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: महावितरण : 2 हिस्सों में बंट सकता है नागपुर रीजन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर हज हाउस में मुफ्त ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानपरिषद की नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप