भोपाल गैस त्रासदी की 34वीं बरसी: हादसे ने ली थी हजारों लोगों की जान

भोपाल गैस त्रासदी की 34वीं बरसी: हादसे ने ली थी हजारों लोगों की जान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में गैस त्रासदी को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। हर साल गैस त्रासदी की बरसी के साथ ही इस घटना में पीड़ित हुए लोगों के जख्म फिर से हरे हो जाते हैं। तीन दिसम्बर को भोपाल गैस त्रासदी की 34वीं बरसी है, लेकिन पीड़ित लोगों को अब भी एक उम्मीद है कि शायद उन्हें इंसाफ कभी ना कभी जरुर मिलेगा। हाल ही चुनावी रण के दौरान भोपाल के उत्तर, मध्य और नरेला तीन सीटों पर एंडरसन का मुद्दा छाया रहा। इस बीच चुनावी क्षेत्र में खड़े होने वाले प्रत्याशियों ने भी पीड़ितों को यह विश्वास दिलाया कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे।  

Created On :   1 Dec 2018 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story