ग्राहकों को प्रलोभन देकर 35 करोड़ ठगने वालों का नहीं लगा कोई सुराग

35 crore fraudsters did not find any clue by luring customers
ग्राहकों को प्रलोभन देकर 35 करोड़ ठगने वालों का नहीं लगा कोई सुराग
ग्राहकों को प्रलोभन देकर 35 करोड़ ठगने वालों का नहीं लगा कोई सुराग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एजीएम कार्पोरेशन, एजीएम डिजिटल लिमिटेड, जनसेवा म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड व अन्य सेल कंपनी की स्थापना कर निवेशकों को 18 माह में दोगुनी रकम देने का झांसा देकर निवेशकों से करीब 35 करोड़ की ठगी करनेवाले आरोपियों की खोजबीन करने के लिए अब पुलिस ने जनता से मदद मांगी है। करोड़ों की ठगी के आरोपी सुशील कोल्हे, पंकज कोल्हे और भरत साहू की तलाश में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित नागेंद्रसिंह ठाकुर की शिकायत पर सीताबर्डी थाने में वर्ष 2020 में धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ था। 

सीताबर्डी में शुरू किया था कार्यालय
पुलिस के अनुसार आरोपी सुशील, पंकज और भरत साहू ने अलग-अलग कंपनी  की स्थापना कर सीताबर्डी इलाके में कार्यालय शुरू किया और अलग-अलग योजनाओं में निवेश करने का लालच निवेशकों को दिया था।

18 माह में रकम दोगुनी करने का लालच दिया
बैतूल, मध्यप्रदेश निवासी नागेंद्रसिंह ठाकुर को आरोपियों ने निवेश करने पर  18 महीने में रकम दोगुनी देने का लालच दिया। इसी प्रकार एक अन्य योजना में निवेश करने पर प्रतिमाह 2.5 प्रतिशत मूल रकम व 2.5 प्रतिशत ब्याज 40 माह तक देने का आश्वासन दिया था। साथ ही बोनस देने का लालच भी कंपनी ने निवेशकों को दिया था। 

समय पूरा होते ही कंपनी को ताला लगाकर भाग गए
लालच में आए निवेशकों ने करीब 35 करोड़ रुपए का निवेश किया, लेकिन जब समय पूरा हुआ, तो आरोपियों ने निवेशकों को कोई बोनस नहीं दिया और न ही मूल रकम वापस की। और अंत में कंपनी को ताला लगाकर फरार हो गए। ठाकुर के साथ अन्य निवेशकों ने भी सीताबर्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

पीड़ित निवेशक यहां कर सकते हैं संपर्क
फरार आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के कार्यालय सिविल लाइंस या जांच अधिकारी सुनील एस. चव्हाण से संपर्क किया जा सकता है। 
 

Created On :   26 May 2021 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story