- Home
- /
- नागपुर में संगम होटल सहित 35...
नागपुर में संगम होटल सहित 35 प्रतिष्ठान सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल चौक स्थित संगम होटल सहित शहर के विविध क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर मनपा एनडीए के दस्ते ने 35 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। प्रतिष्ठान संचालकों से 2 लाख 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक कार्रवाई शहर के सभी 10 मनपा जोन अंतर्गत की गई। जोन क्र.-1 लक्ष्मी नगर अंतर्गत एनसीपी कंपनी लि.धंतोली, सागर हार्डवेयर, लक्ष्मी नगर, धरमपेठ जोन अंतर्गत मिल्टन मॉल, लक्ष्मीभवन चौक, पतंजलि स्टोर्स, सदर, श्रीदुर्गा ऑटोमोबाइल, वाड़ी, लोंढे ज्वेलर्स, धरमपेठ, हिंदुस्तान ग्लास सेंटर, धंतोली, सोमेक्स इलेक्ट्रिकल्स, यशवंत स्टेडियम, हनुमाननगर जोन अंतर्गत संगम होटल, मेडिकल चौक, निखिल ट्रेडर्स आशीर्वाद नगर, मोनू ड्रेसेस, मेडिकल चौक, नेहरु नगर जोन अंतर्गत हॉट-स्पॉट कैफे, नंदनवन रोड, अभिनव ट्रेडर्स, छोटा ताजबाग, आमिद क्लाथ शॉप, बड़ा ताजबाग, गांधीबाग जोन अंतर्गत अदिना कलेक्शन, लीडर स्टाेर्स, शादिज डेयरी, हैदराबाद चिकन मोमिनपुरा, सिंह पुनेक्स, महल, सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत अवकाश मेटल, जैन हार्डवेयर ,मसूद इंटरप्राइजेस, केसरवानी क्लॉथ, राम ट्रेडिंग कंपनी, लकड़गंज जोन अंतर्गत रेडिसन सिरामिक्स, आसी नगर जोन अंतर्गत श्री कलेक्शन, मंगलवारी जोन अंतर्गत लनक्ष्मीनारायण किराना सहित कुल 35 लोगों से दंड वसूला गया है।
पुलिस का छापा...पिंटू सावजी होटल सील
लॉकडाउन में चोरी-छिपे ग्राहकों को भोजन व शराब परोसने वालों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लकड़गंज क्षेत्र में पिंटू सावजी में पुलिस ने छापा मारा। पिंटू सावजी में लोगांे को भोजन करते समय शराब पीने की अनुमति दी गई थी। पिंटू सावजी के संचालक पिंटू ढेंगे के खिलाफ कोविड अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। होटल को मनपा ने सील कर दिया।
प्लाजा बार व रेस्टाेरेंट पर कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के आदेश पर सदर स्थित प्लाजा बार व रेस्टाेरेंट में भी पुलिस ने छापेमारी की। इस बार से शराब जब्त की गई। कार्रवाई रात करीब 10 बजे की गई। देर रात तक यह कार्रवाई शुरू थी।
Created On :   15 May 2021 5:12 PM IST