एक ही बिल्डिंग में 35 लोग कोरोना पाजिटिव, इमारत सील

35 people in the same building Corona positive, building sealed
एक ही बिल्डिंग में 35 लोग कोरोना पाजिटिव, इमारत सील
एक ही बिल्डिंग में 35 लोग कोरोना पाजिटिव, इमारत सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर में फिर से कोरोना काफी तेजी से  पैर पसार रहा है। धंतोली में एलआईसी स्टाफ क्वार्टर में एक साथ 35 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसको देखते हुए मनपा ने बिल्डिंग को सील कर दिया है। बिल्डिंग के सभी रहवासी पॉजिटिव आए हैं। संभवत: इस बार की यह पहली इमारत है, जो सील की गई है। 
 

Created On :   15 March 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story