- Home
- /
- 360 उम्मीदवारों को मिलेगा स्वास्थ्य...
360 उम्मीदवारों को मिलेगा स्वास्थ्य सेवा का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुट गया है। दो महीने पहले मुख्यमंत्री ने महाआरोग्य कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत जिले के 2000 बेरोजगारों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित अलग-अलग प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। अब कौशल विकास व उद्योजकता मंत्रालय ने जिले के 360 उम्मीदवारों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। इन उम्मीदवारों के लिए सीसीसी प्रोग्राम तैयार किया गया है।
6 प्रकार के पाठ्यक्रम शामिल
प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को स्वास्थ्य सेवा के अलावा लिक्विड ऑक्सीजन का उपयोग करना, यातायात का प्रशिक्षण व अन्य विषयों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है। उम्मीदवारों को जिले के नामी अस्पतालों में प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। इसमें 6 प्रकार के कोर्सेस का समावेश है। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को संबंधित अस्पताल या दूसरे अस्पतालों में सेवा का अवसर दिया जाएगा। जिला कौशल विकास व रोजगार कार्यालय के सहायक आयुक्त प्रभाकर हरडे ने जरूरतमंद बेरोजगारों को इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
हर संभव मदद करने की ट्रेनिंग
जिले के 360 उम्मीदवारों को जिला कौशल विकास व रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। इस प्रशिक्षण का नाम ‘कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम फॉर कोविड वॉरियर्स’ रखा गया है। इसके अंतर्गत कोरोना के दौरान आनेवाली स्थितियों पर काबू पाने और आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हर संभव मदद करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 विशेष प्रकल्प के अंतर्गत इस पर अमल किया जाएगा।
Created On :   18 Sept 2021 5:50 PM IST