अमरावती जिले में 24 घंटे में 3.7 मि.मी. वर्षा दर्ज

अमरावती जिले में 24 घंटे में 3.7 मि.मी. वर्षा दर्ज
अच्छी बारिश अमरावती जिले में 24 घंटे में 3.7 मि.मी. वर्षा दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती संभाग के अधिकांश तहसील में हल्की व मध्यम तथा कहीं मूसलाधार बारिश हुई है। संभागीय आपदा व्यवस्थापन कक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक अमरावती संभाग में आैसतन 16.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। वहीं 1 जून से शुक्रवार तक 520 मिमी बारिश हुई है। 

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में अमरावती जिले की धारणी तहसील में 9.3 मिमी, चिखलदरा में 6.3, अमरावती 0.4, भातकुली 0.6, नांदगांव खंडेश्वर 6.6, चांदुर रेलवे 1.8, तिवसा 0.2, मोर्शी 0.3, वरुड 10.6, दर्यापुर 6.0, अंजनगांव 2.8, अचलपुर 1.2, चांदुर बाजार 5.1, धामणगांव रेलवे 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। अमरावती जिले में 24 घंटे में औसतन 3.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है। संभाग में अकोला जिले के अकोट में 0.9 मिमी, तेल्हारा में 13.2, बालापुर 16.0, पातुर 12.9, अकोला 8.7, बार्शी टाकली 24.5, मूर्तिजापुर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की है। बुलढाणा जिले में जलगांव जामोद में 16.6, संग्रामपुर 5.8, चिखली 16.6, बुलढाणा 5.0, देऊलगांव राजा 21.1, मेहकर 22.9, सिंधखेड़ राजा 33.5, लोणार 26.9, खामगांव 9.3, शेगांव 20.0, मलकापुर 7.7, मोताला 8.1 व नांदुरा में 20.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। यवतमाल जिले में यवतमाल में 16.7, बाभुलगांव 27.2, कलंब 25.6, दारव्हा 12.9, दिग्रस 17.3, आर्णी 3.1, नेर 22.1, पुसद 19.8, उमरखेड 43.1, महागांव 26.0, वणी 11.0, मालेगांव 13.5, झरी जामनी 5.5, केलापुर 2.9, घाटंजी 2.9 व रालेगांव में 20.3 मिमी बारिश नोंद की गई है तथा वाशिम जिले के वाशिम में 40.7, रिसोड 33.3, मालेगांव 70.7, मंगरुल पीर 71.8, मानोरा 35.0,कारंजा 18.1 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई। 

 


 

Created On :   6 Aug 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story