- Home
- /
- कैसिनो और सिगार कंपनी की आड़ में...
कैसिनो और सिगार कंपनी की आड़ में लगाया 38 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कैसिनो और सिगार कंपनी के धंधे में निवेश करने का झांसा देकर विद्यार्थी और उसके तीन से चार मित्रों को 38 लाख रुपए से चूना लगाया गया। रुपए वापस मांगने पर चाकू और माउजर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
चंद्रपुर जिला के सिंदेवाही वर्तमान में अंबाझरी हिलटाप निवासी हितेश शंकरराव भरडकर (25) है। वह नागपुर में पढ़ाई करता है। लगभग दो-ढाई वर्ष पहले उसकी पहचान नंदनवन निवासी सुहास ठाकुर, मुन्ना यादव, प्रज्ज्वल ढोरे, धीरज रूपचंदानी तुमसर, श्रीओम गौतम पुसद और वात्या नामक युवक से हुई। साथ में उठना-बैठना था। इस बीच सुहास ने हितेश को बताया था कि गोवा में उसके जीजा का कैसिनो है। बाकि आरोपियों ने भी उसकी हां में हां मिलाते हुए यह बताया कि उनकी भी गोवा में आईओसी सिगार कंपनी की फ्रेंचाइजी है।
कुछ ने ईंट्टों का धंधा करने की भी सलाह दी थी तो कुछ ने कम समय में रकम डब्बल करने का भी झांसा दिया। हितेश की तरह उसके और दो-तीन लोग भी आरोपियों के संपर्क में थे। कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के लालच में हितेश और उसके मित्रों में से िकसी ने उधार लिया, किसी ने कर्जा तो किसी घर से ही रुपए का जुगाड़ किया। 29 अगस्त 2019 को आरोपियों को कुल 38 लाख रुपए दिए। इसके बाद हितेश और उसके मित्रों को ठगे जाने का एहसास हुआ। जिससे मामला थाने पहुंचा। लंबे समय तक चली जांच पड़ताल के बाद सोमवार को आराेपियों के खिलाफ हवालदार रामदास नरेकर ने प्रकरण दर्ज िकया है, जांच जारी है।
Created On :   17 Dec 2020 12:56 PM IST