- Home
- /
- कोरोनाकाल में पैरोल पर छोड़े गए 380...
कोरोनाकाल में पैरोल पर छोड़े गए 380 कैदियों को वापस लाया जा रहा जेल

डिजिटल डेस्क,अमरावती। दो वर्ष पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में कैद कैदियों की संख्या कम करने के उद्देश्य से न्यायालय के आदेशानुसार कुल 380 कैदियों को पैरोल (संचित अवकाश) पर छोड़ा गया था। पिछले वर्ष अक्टूबर महीने से कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो गया। अब अमरावती जिला कोरोना मुक्ति की सूची में शामिल है लेकिन कोरोना काल में पैराेल पर छोड़े गए 380 कैदी अभी तक मध्यवर्ती कारागृह में वापस नहीं लौटे। जेल मुख्यालय की ओर से 5 मई को पैरोल पर छोड़े गए कैदियों को फिर कारागृह में वापस लाने के निर्देश मिलते ही अमरावती कारागृह प्रशासन ने संबंधित पुलिस को पत्र लिखकर पेरोल पर छोड़े गए कैदियों को कब्जे में लेकर जेल में लाने के निर्देश दिए।
अमरावती के वरिष्ठ कारागृह अधिकारी के.बी. निरासे ने बताया कि 5 मई को जेल मुख्यालय से पैरोल पर छोड़े गए कैदियों को फिर जेल में लाने के निर्देश मिले हंै। उसके अनुसार कैदियों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अमरावती जेल में सजा भुगतनेवाले कैदी भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आए। इस कारण राज्य सरकार के निर्देशानुसार जेल में कैदियों की संख्या कम करने उन्हें पैराेल पर छोड़ने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश के तहत कैदियों की मांग के अनुसार 380 कैदियों को उस समय पैरोल मंजूर की गई थी। नियम के अनुसार पैरोल का अवकाश 45 दिन का रहता है। कैदी की अर्जी पर उसे कुछ दिन की छूट भी मिल जाती है। लेकिन कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों को जेल में वापस बुलाने के किसी प्रकार के निर्देश सरकार की ओर से अभी तक नहीं मिलने से पैरोल पर छोड़े गए कैदी सरेआम बाहर घूम रहे हैं। आखिर 5 मई को इन कैदियों को कारागृह में वापस लाने के आदेश वरिष्ठ स्तर से आते ही अब कैदियों को 15 दिन के भीतर जेल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। पैरोल पर छोड़ा गया कैदी जिस थाना क्षेत्र के तहत रहता है, उससे संबंधित पुलिस थाने के जेल की ओर से पत्र देकर उस कैदी को अपनी हिरासत में लेकर उसे जेल में लाने के निर्देश िदए गए हैं।
Created On :   13 May 2022 12:33 PM IST