EVM की खराबी पर विपक्ष का निशाना, भंडारा-गोंदिया में 38.65 और पालघर में 46.50 फीसदी मतदान

EVM की खराबी पर विपक्ष का निशाना, भंडारा-गोंदिया में 38.65 और पालघर में 46.50 फीसदी मतदान
EVM की खराबी पर विपक्ष का निशाना, भंडारा-गोंदिया में 38.65 और पालघर में 46.50 फीसदी मतदान
EVM की खराबी पर विपक्ष का निशाना, भंडारा-गोंदिया में 38.65 और पालघर में 46.50 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) की खराबी के बीच सोमवार को भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 31 मई को होगी। भंडारा-गोंदिया सीट पर शाम 5 बजे तक 38.65 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि पालघर सीट पर 46.50 प्रतिशत मतदान हुआ। EVM के साथ पर्ची के लिए लगाई गई वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण विपक्ष ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया।

भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि लगभग 10 प्रतिशत EVM और वीवीपैट मशीनों में खराबी आई। दोनों सीटों पर 4500 मशीनें लगाई गई थीं। भंडारा-गोंदिया सीट पर ज्यादा वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी पाई गई। हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने मशीन के लिए नई मशीने लगा दी थी। चुनाव आयोग ने विपक्ष के दोबारा चुनाव कराने की मांग को खारिज कर दिया है।

शिवसेना सहित विपक्ष ने उठाए सवाल
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि भंडारा-गोंदिया और पालघर इन दोनों सीटों पर लगभग 500 EVM और वीवीपीएटी मशीनों में गड़बड़ी पाई गई है। मशीन बंद होने के कारण मतदाता वोट नहीं डाल पाए। राऊत ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया है। दोनों सीटों पर हारने का जबरदस्त यकीन होने के कारण BJP ने यह साजिश की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऑडियो क्लिप में साम, दाम, दंड और भेद का इस्तेमाल कर चुनाव जीतेंगे की बात कहते सुनाई दिए थे। EVM घोटाला हो रहा है। रातों रात मशीनों को सेट किया जाता है। मशीनों को बिगाड़ा जा रहा है ताकि लोग मतदान नहीं कर सकें। क्योंकि माहौल BJP के विरोध में है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 20 से 25 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी हुई है। बाकी की मशीनों में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए वीवीपैट मशीनों की सभी पर्ची की गिनती होनी चाहिए। भारिप बहुजन महासंघ ने कहा कि आदिवासी इलाकों में वीवीपैट मशीनें ज्यादा बंद हुई है। इसलिए इस मतदान को रद्द करा करके दोबारा वोटिंग करना चाहिए। हम चुनाव आयोग से दोबारा वोटिंग के लिए तारीख मांगेंगे। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने मशीनों में खराबी पर धांधली की आशंका जताते हुए कहा है कि जहां-जहां मशीने खराब हुई, वहां फिर से मतदान कराया जाए। 

Created On :   29 May 2018 8:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story