- Home
- /
- स्वर्ण बचत योजना के नाम पर 39 लाख...
स्वर्ण बचत योजना के नाम पर 39 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वर्ण बचत योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी प्रदीप मधुकर ढोमने को कामठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की कामठी में प्रदीप ज्वेलर्स नामक दुकान है। इसके खिलाफ जनवरी में मामला जूना कामठी थाने में दर्ज किया गया था। ग्राहकों ने 39 लाख की धोखाधड़ी की शकायत की है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 30 मई तक का पीसीआर प्राप्त किया है।
गहने लौटाने में करने लगा टालमटोल
पुलिस के अनुसार सोनार ओली स्थित प्रदीप ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप ढोमने ने सन् 2015 से 19 के बीच स्वर्ण बचत योजना नामक स्कीम शुरू की। कुछ दिनों तक योजना से ग्राहकों को लाभ भी मिला। जमा राशि से ग्राहक दुकान से ही सोना खरीद रहे थे। सालभर पहले आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद प्रदीप, ग्राहकों की जमा राशि लौटने में असमर्थ रहा। गांधी नगर, कामठी निवासी फरियादी जुबेर अहमद अब्दुल कलाम ने प्रदीप के पास गहने बनवाने दो किस्त में 3 लाख 50 हजार जमा किए थे, लेकिन प्रदीप गहने देने में टालमटोल करने लगा, साथ ही योजना से जुड़े अन्य ग्राहकों को भी लाभ नहीं मिल रहा था। तब 23 जनवरी 2020 को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। तभी से आरोपी फरार था। मंगलवार को पुलिस निरीक्षक (अपराध) बलिराम सिंह परदेशी, डीबी पथक के तंगराजन पिल्ले, धर्मेंद्र राऊत, महेश कठाने, एशीराम कारेमोरे और पंकज बारसिंगे ने प्रदीप को कामठी से ही गिरफ्तार किया।
बढ़ सकते हैं मामले
अभी तक 17 लोगों ने प्रदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके तहत 39 लाख की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। धोखाधड़ी के शिकार अन्य लोगों की संख्या व राशि बढ़ भी सकती है।
Created On :   28 May 2020 4:08 PM IST