नागपुर से 39 व रामटेक से 24 नामांकन दाखिल, 28 को साफ होगी स्थिति

39 nominations from nagpur and 24 nominations from ramtek
नागपुर से 39 व रामटेक से 24 नामांकन दाखिल, 28 को साफ होगी स्थिति
नागपुर से 39 व रामटेक से 24 नामांकन दाखिल, 28 को साफ होगी स्थिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस समेत 27 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। वहीं रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पहुंचे थे। दिन भर कलेक्ट्रेट में भारी भीड़ रही। नागपुर में मुख्य मुकाबला केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व पूर्व सांसद नाना पटोले के बीच है। वहीं, रामटेक में मुख्य मुकाबला शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने व कांग्रेस उम्मीदवार किशोर गजभिए के बीच है। 26 मार्च को नामांकन की जांच पड़ताल होगी और 28 मार्च को नाम वापस ले सकते हैं। उसके बाद ही सियासी तस्वीर साफ हो सकेगी। 

यह है स्थिति
नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 27 उम्मीदवारों ने 34 नाम निर्देशन-पत्र पेश किए। इसके पूर्व 12 प्रत्याशी नामांकन भर चुके हैं। इस तरह  नागपुर से 39 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में  सोमवार को 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इसके पूर्व 2 उम्मीदवार नामांकन भर चुके थे। इस तरह रामटेक से कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। 

नागपुर से इन लोगों ने भरा नामांकन
नागपुर से भाजपा के नितीन जयराम गडकरी (4 सेट), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले (3 सेट), भारतीय मानवधिकारी फेडरल पार्टी के साहील बालचंद्र तुरकर, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के गोपालकुमार गणेशू कश्यप, पिपल पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के डॉ.मनिषा बांगर, हम भारतीय पार्टी के विठ्ठल नानाजी गायकवाड़, अखिल भारतीय सर्वधर्म समाज पार्टी के विनोद काशीराम बडोले, निर्दलीय उदय रामभाऊ बोरकर, देश जनहित पार्टी से दीक्षिता आनंद टेंभूर्णे, निर्दलीय सुनील सूर्यभान कवाडे,  पिपल पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पल्लवी नंदेश्वर, निर्दलीय  सचिन जागोराव पाटील, निलेश महादेवराव ढोके, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी श्रीधर नारायण सावले , भारतीय दलित पैंथर सिद्धार्थ आसाराम कुर्वे, निर्दलीय सचिन हरिदास सोमकुंअर, 17) बहुजन मुक्ति पार्टी के रविकांत शंकर मेश्राम, निर्दलीय प्रफुल्ल मानिकचंद भांगे, निर्दलीय आनंदराव मांगोजी खोब्रागडे, निर्दलीय  मनसूर जयदेवजी शेंडे, निर्दलीय  सतीश विठ्ठल निखार, बहुजन मुक्ति पार्टी से अली अशफाक अहमद,  वंचित बहुजन आघाड़ी मनोहर पुंडलिकराव डबरासे, विश्वशक्ति पार्टी योगेश रमेश जयस्वाल, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जमाल मोहम्मद इब्राहिम शेख, निर्दलीय हरेश कृष्णराव निमजे , मायनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के असीम अली शामिल हैं। 

रामटेक से इन लोगों के दाखिल हुए पर्चे
रामटेक से शिवसेना के कृपाल बालाजी तुमाने, इंडियन नेशनल कांग्रेस के किशोर उत्तमराव गजभिये, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया शैलेश संभाजी जनबंधु,  राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी अर्चना चंद्रकुमार उके, पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के लक्ष्मण ज्योतिक कान्हेकर, आंबेडकरराईट पार्टी ऑफ इंडिया के विनोद भिवाजी पाटील, पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) सचिन भीमराव शेंडे,  इंडियन नेशनल कांग्रेस व अपक्ष गजानन दाजिबा जांभुलकर, निर्दलीय  नत्थू माधव लोखंडे, निर्दलीय सोनाली रविंद्र बागडे, निर्दलीय अनिल महादेव ढोणे, वंचित बहुजन आघाड़ी के किरण प्रेमकुमार रोडगे, निर्दलीय रंजीत हलके सफेलकर, निर्दलीय गौतम श्रीराम वासनिक, निर्दलीय प्रकाश टेंभूर्णे, बहुजन मुक्ति पार्टी संदेश भिवराम भालेकर, बहुजन मुक्ति पार्टी ललित शामकुंवर, निर्दलीय गोपाल अजबराव तुमाने, निर्दलीय कांतेश्वर खुशालजी तुमाने, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दीपचंद गजानन शेंडे, निर्दलीय  मीनाताई करणसिंह मोटघरे,  बहुजन समाज पार्टी से सुभाष धर्मदास गजभिये।
 

Created On :   26 March 2019 6:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story