- Home
- /
- नाबालिग से गैंग रेप करने वाले 4...
नाबालिग से गैंग रेप करने वाले 4 आरोपी 5 तक पुलिस रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को सीताबर्डी पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी आरोपियों को 5 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में फरार पांच अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिनमें दो कुलियों का समावेश है।
फरार दो आरोपी कुली राजस्थान भागे
सूत्रों के मुताबिक फरार कुली रामदयाल बाबू गूजर (32) बिल्ला क्र.-223 व दिनेश किरोड़ी गूजर (31) बिल्ला क्र.-248, ग्राम बौल, जिला करौली, राजस्थान के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी नागपुर में टिमकी में तीन खंभा चौक खटिकपुरा निवासी हरिशरण खटिक के मकान में किराए से रहते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद रविवार को सुबह आरोपी राजस्थान भाग जाने की खबर है, जबकि पकड़े गए चार आरोपी ऑटो चालकों का एक साथी अभी भी फरार है। इस मामले में दो अन्य ऑटो चालक सहित कुल 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने साथी कुलियों को किया तलब
इस वारदात में कुल 9 आरोपी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। मामले की जांच कर रही सीताबर्डी पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए रामदयाल व दिनेश के दो चाचा बादामसिंह गूजर व मुकुटसिंह गूजर व रूम पार्टनर पूरन जोगी को थाने तलब किया। बताया जाता है कि, वारदात के समय पूरन नाइट ड्यूटी पर था तथा रेलवे स्टेशन पर मौजूद था, जबकि आरोपी रामदयाल व दिनेश कमरे में ही मौजूद थे।
रेलवे ने आरोपी कुलियाें को किया निलंबित
इस वारदात में फरार आरोपी कुली रामदयाल व दिनेश को रेलवे प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। दूसरी ओर कुली भारवाहक संगठन के अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने आरोपी कुलियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही कहा कि, दुष्कर्म की इस घटना से कुली समुदाय को काफी ठेस पहुंची है।
पीड़िता मेयो अस्पताल में भर्ती, हालत बेहतर
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 17 वर्षीय किशोरी को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुताबिक पीड़िता की हालत पहले से बेहतर है। सनद रहे कि, गुरुवार की रात परिजनों से विवाद के बाद वह घर छोड़कर भागी थी। पीड़िता को लोहापुल के पास से अगवा कर 9 आरोपियों ने उसे एक ही दिन में दो बार हवस का शिकार बनाया गया था।
Created On :   3 Aug 2021 12:30 PM IST