- Home
- /
- मेट्रो की सामग्री चोरी करने वाले 4...
मेट्रो की सामग्री चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में घर में रखी मेट्रो की सामग्री चुराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सम्मेत उर्फ पोंगा संतोष दाभने, सुभाष नगर, नितीन रमेश मारके, संत तुकड़ोजी नगर, प्रताप नगर और रामविलास शाहू, ओम नगर निवासी है। नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय तलवारे और सहयोगियों ने कार्रवाई की।
39 हजार रुपए का माल किया जब्त
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक मोतीलाल ने प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, 15 मार्च को उनके घर में मेट्रो की रखी सामग्री चोरी हो गई। चोर इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, कटर मशीन और 19 किलो तांबे का तार चुरा ले गए। चोरी के इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने करीब 39 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी पोंगा पर कई मामले दर्ज हैं। पोंगा शातिर अपराधी है।
8 शराब दुकानों पर कार्रवाई
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर शराब बेचने वाले 8 वाइन शॉप व बियर बार पर विभागीय मामला दर्ज किया है। संबंधित दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने के बारे में कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिलाधीश को भेजा जाएगा। शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व भीड़ जमा करने का आरोप है। इसी तरह शराब की होम डिलीवरी न करते हुए दुकान के पास ही शराब बेचने का इन दुकान संचालकों पर आराेप है। इसके अलावा उमरेड रोड पर प्रिया बार के पास ऑटो में महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में अमरीन इमरान खान पठान व ऑटो चालक शेख शाहबाज शेख शाहिद है। 24 लीटर महुआ शराब व ऑटो सहित 86 हजार 424 रुपए का माल जब्त किया गया।
Created On :   19 March 2021 1:26 PM IST