- Home
- /
- चार करोड़ 93 लाख के पुराने नोट...
चार करोड़ 93 लाख के पुराने नोट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के अंधेरी इलाके में स्थित एक होटल से चार करोड़ 93 लाख रुपए के चलन से बाहर हो चुके नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां स्थित विट्स होटल के एक कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी थी कि कुछ लोग होटल में ठहरे अविनाश राव नाम के शख्स के कमरे में जबरन दाखिल होना चाहते हैं। उनका दावा है कि राव ने उनके साथ ठगी की है। इनकार करने पर आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इसके बाद MIDC पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राव के कमरे में जाकर छानबीन की। वहां राव के साथ सलीम शेख अब्दुल्ला और कृष्ण मूर्ति नाम के दो और लोग मिले। कमरे से पुलिस ने नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो चुके एक हजार और पांच सौ रूपए के नोट बरामद किए जिनकी कुल कीमत 4 करोड़ 93 लाख रुपए थी। राव और अब्दुल्ला हैदराबाद जबकि मूर्ति चेन्नई का रहने वाला है। पूछताछ में राव ने बताया कि उससे एक शख्स ने 15 से 20 फीसदी रकम लेकर पुराने नोट बदलने का वादा किया था।
राव पिछले दो महीनों से अंधेरी के होटल में ठहरा हुआ था। उसके खिलाफ हैदराबाद में ठगी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी नवीन रेड्डी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में आरोपी ने कई लोगों से ठगी की बात स्वीकार की है। मामले की छानबीन चल रही है।
Created On :   25 May 2018 8:31 PM IST