नागपुर के सेमिनरी हिल्स में आग से 4 हेक्टेयर जंगल खाक

4 ha forest blaze in Seminary Hills of Nagpur
नागपुर के सेमिनरी हिल्स में आग से 4 हेक्टेयर जंगल खाक
नागपुर के सेमिनरी हिल्स में आग से 4 हेक्टेयर जंगल खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सेमिनरी हिल्स परिसर में आग लगने से प्वाइंट फोर हेक्टेयर जंगल खाक हो गया। समय रहते वन विभाग ने आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ी हानि नहीं हुई। प्रशासन इसे पर्यटक की गलती बता रहा है। घटना ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर के सामने परिसर हुई। दिन का समय होने से कर्मचारियों ने आनन-फानन में तुरंत कदम उठाकर आग पर नियंत्रण पाया। इस घटना के बाद वनविभाग नागपुर के डीएफओ (प्रादेशिक) डॉ.पी. शुक्ला ने बताया कि, किसी पर्यटक की गलती के कारण आग लगने की घटना हुई। इस घटना में .4 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, ऐसी तैयारी की गई है।

Created On :   23 Feb 2021 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story