- Home
- /
- बच्ची के पेट से निकली 4 इंच की हेयर...
बच्ची के पेट से निकली 4 इंच की हेयर पिन, 4 माह पहले थी निगली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक 6 वर्षीय बच्ची के पेट से हेयर पिन निकाली गई। 4 माह पहले बच्ची ने खेल-खेल में हेयर पिन निगल ली थी। तभी से बच्ची को पेट में दर्द हो रहा था। 4 इंच की हेयर पिन को बिना ऑपरेशन दूरबीन की मदद से निकाला गया।

इसके बाद परिजन अपनी बच्ची को लेकर नागपुर के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पहुंचे। यहां गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में लेकर पहुंचे जहां गुरुवार को लड़की की एंडोस्कोपी की गई। जांच में सामने आया कि लड़की के पेट में छोटी आंत में हेयर पिन फंसी हुई है जिसे बिना ऑपरेशन दूरबीन की मदद से निकाला गया। डॉक्टरों की टीम में प्राध्यापक डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. नितीन गायकवाड़, डॉ. हरित कोठारी, डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. साहिल परमार, टेक्नीशियन सोनल गप्रेवार, सायमन माडेवार, रेखा केने, शीतल हुल्के, रीना महस्के ने सहयोग किया।

जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के भद्रावती तालुका के खुरवंडा निवासी संजय धारणे की 6 साल की बेटी पायल धारणे दिसम्बर माह में खेल रही थी। इसी बीच खेलते हुए उसने सिर में लगाने वाला हेयर पिन मुंह में रख लिया और फिर उसे निगल गई। कुछ समय बाद लड़की के पेट मे दर्द हुआ तो उसने परिजनों को बताया लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या रोज की कहानी बन गई। परेशानी को ध्यान में रखकर परिजनों ने डॉक्टर की सलाह पर एक्स-रे करवाया तो सामने आया कि हेयर पिन पेट में अटकी हुई है।
Created On :   18 April 2019 4:21 PM IST