बांस से भरा ट्रक पलटा चालक सहित 4 घायल

4 injured including the truck driver overturned with bamboo
बांस से भरा ट्रक पलटा चालक सहित 4 घायल
गोंदिया बांस से भरा ट्रक पलटा चालक सहित 4 घायल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सालेकसा तहसील के ग्राम नवाटोला/सोनारटोला मार्ग पर बांस से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित हो जाने से चालक सहित 4 मजदूर घायल हो जाने का मामला सामने आया है।   घायलों में ग्राम कहाली निवासी ट्रक चालक पवन जमदाड(45), मिताराम परते(45), रतन उईके(40) व कमल मडावी(36) तीनों ग्राम नवाटोला निवासी का समावेश है। गोंदिया के जिला केटीएस अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है।  घटना की जानकारी सालेकसा वनविभाग अधिकारियों को दी गई। तत्काल वनअधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। घायलों में एक की हालत नाजुक बतायी गयी। समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालेकसा तहसील के मुरकुडोह वनपरिक्षेत्र में विगत कुछ दिन से वनमजदूरों द्वारा बांस कटाई का काम किया जा रहा है। जंगल में कटाई किए बांस पूरी तरह सूख चुके हैं। जंगल में जगह-जगह कटाई किए गए बांसों को वनमजदूरों द्वारा इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है।  पिछले दो दिन से जंगल में कटाई कर रखे बांसों को वनविभाग के डोंगरगांव डिपो में पहुंचाने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार, 13 मई की सुबह मुरकुडोह वनपरिक्षेत्र जंगल से वनमजदूरों द्वारा ट्रक को सूखे बांसों से लोड किया गया। बताया जाता है कि ट्रक में लोडेड बांस वनविभाग के डोंगरगांव डिपो में छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच बांस से भरे ट्रक के चालक का नियंत्रण छूट जाने से अनियंत्रित ट्रक रास्ते के किनारे  पलट गया।  

हादसे में ट्रक चालक सहित चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी संबंधित वनविभाग तथा मजदूरों के परिजनों को दे दी गई है। तत्काल अधिकारी, कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल चालक व मजदूरों को सालेकसा के सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आगे के उपचार के लिए गोंदिया के जिला केटीएस अस्पताल भेजा गया। कार्यरत डॉक्टरों द्वारा घायलों की जांच की गयी। जांच में मजदूरों को गंभीर चोट आने की बात सामने आयी। घायलों का एक्सरे निकालकर वॉर्डों में भर्ती किया गया। हादसे में जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों द्वारा हादसे में घायल मजदूरों को आर्थिक मदद के तौर पर मुआवजा देने की मांग की गयी। समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था। 
 

Created On :   14 May 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story