- Home
- /
- जादू से रुपए डबल करने का झांसा देकर...
जादू से रुपए डबल करने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक फल विक्रेता सहित दो लोगों के साथ 5 लाख 200 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पारडी क्षेत्र में फल विक्रेता और उसके दोस्त को जादू से नोट डबल करने का झांसा देकर 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। उधर धोखाधड़ी की एक अन्य घटना में बजाज नगर में एक आरोपी ने कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने पर पैसे वापस मिलने का लालच देकर 1 लाख 200 रुपए का चूना लगा दिया। दोनों घटनाओं की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है।
पहचान बढ़ाकर पहले भरोसे में लिया
पुलिस के अनुसार पीड़ित प्लॉट नं.-244, गली नं.-1 पारडी निवासी लीलाधर मनोहर शाहू फल का व्यवसायी है। उसने 1 अगस्त को पारडी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की। बताया गया कि, 40 वर्षीय आरोपी खैरुल से कुछ दिन पहले लीलाधर से पहचान हुई। लीलाधर जब खैरुल पर भरोसा करने लगा, तो इसका फायदा उठाकर खैरुल ने लीलाधर से कहा कि, उसके तीन साथी जादू से रुपए डबल कर सकते हैं। खैरुल की बातों में लीलाधर आ गया।
पहले 4 नोट को 8 करके विश्वास में लिया
खैरुल और उसके तीनों साथियों को लीलाधर ने अपने घर में बुलाया। खैरुल और उसके साथियों ने लीलाधर से एक बाल्टी में गरम पानी मंगवाया। पश्चात आरोपियों ने पानी में केमिकल डालने के बाद 4 नोट बाल्टी में डाले और कुछ देर रहने के 8 नोट बाल्टी से निकलाकर लीलाधर को दिए। इससे लीलाधर को खैरुल और उसके साथियों पर भरोसा हो गया।
फिर 4 लाख के 8 लाख रुपए करने का झांसा दिया
31 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे आरोपी खैरुल व उसके तीन साथियों को लीलाधर ने 3 लाख और उसके मित्र प्रफुल डायरे ने 1 लाख यानी 4 लाख रुपए दिए। इस बार आरोपियों ने लीलाधर से एक बड़े डिब्बे में गरम पानी मंगवाया और वही प्रक्रिया करने के बाद 4 लाख रुपए पानी में डालने का नाटक किया। इस बीच आरोपियों ने हाथ की सफाई दिखाकर 4 लाख रुपए छिपा लिए और कुछ देर लीलाधर और उसके दोस्त को डिब्बे के पानी को देखते रहने की सलाह दी और इस बीच मौका पाकर गायब हो गए। लीलाधर और प्रफुुल को ठगी होने का एहसास होने पर लीलाधर शाहू ने पारडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला पुलिस उप-निरीक्षक गोदमले ने आरोपी खैरुल और उसके तीनों साथियों पर मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
पैसे लेने के बाद नहीं दिया प्रोडक्ट
लक्ष्मीनगर निवासी अमित अहिरे (27) ने बजाज नगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। अमित ने पुलिस को बताया कि, 27 जून को शाम करीब 4 बजे उसे गूगल अमेजन 84 नामक वेबसाइट के नाम से एक लिंक भेजी गई। लिंक पर अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। अमित ने गूगल की वेबसाइट द्वारा भेजी गई लिंक पर सर्च किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल पर अमित से कहा कि, हमारे प्रोडक्ट खरीदने पर तुम्हें खरीदी की रकम कुछ दिन में वापस मिल जाएगी। इस तरह स्कीम कंपनी ने ने शुरू की है। पश्चात अज्ञात फोनकर्ता ने अमित को खाता नंबर देकर प्रोडक्ट खरीदी के लिए 1 लाख 200 रुपए जमा करने के लिए कहा। अमित ने रकम खाते में जमा की, लेकिन उसे कोई प्रोडक्ट नहीं भेजा गयाै। जब अमित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। अंत में अमित ने बजाज नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 420 व सहधारा 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   3 Aug 2021 12:18 PM IST