- Home
- /
- रकम दोगुनी करने के चक्कर में 4 लाख...
रकम दोगुनी करने के चक्कर में 4 लाख गंवाए

By - Bhaskar Hindi |27 March 2021 8:13 AM IST
रकम दोगुनी करने के चक्कर में 4 लाख गंवाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। निवेश कर कम समय में ज्यादा रुपए कमाने का झांसा देकर दो लोगों ने फूलमती ले-आउट निवासी डॉ. सपना पाटील (40) के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। जांच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपी गई है।आरोप है कि सुदत्ता प्रमोद रामटेके और लोकेश जनार्धन वाघमारे ने गजानन नगर स्थित एक अपार्टमेंट में ई-गेम एशिया ऑनलाइन कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया। सपना ने 4 लाख 21 हजार निवेश किए। पर रकम दोगुनी नहीं हुई, न ही वापस मिली। तब जाकर मामला थाने पहुंचा।
Created On :   27 March 2021 1:43 PM IST
Next Story