मझगवां स्टेशन में आरपीएफ आरक्षक पर 4 बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला

4 miscreants fatally attacked RPF constable at Majhgawan station
मझगवां स्टेशन में आरपीएफ आरक्षक पर 4 बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला
सतना मझगवां स्टेशन में आरपीएफ आरक्षक पर 4 बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां रेलवे स्टेशन पर बड़ी वारदात के इरादे से एकत्र हुए चार बदमाशों ने आरपीएफ आरक्षक पर प्राणघातक हमला कर टार्च, लाठी और मोबाइल लूट लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलखान सिंह पुर स्वर्गीय पारसनाथ सिंह 58 वर्ष, निवासी रीवा, मंगलवार शाम को 4 बजे से रात 12 बजे की ड्यूटी पर मझगवां स्टेशन में तैनात थे। रात करीब 10 बजे महाकौशल एक्सप्रेस के आने की सूचना पर गार्ड बोगी को अटेंड करने के लिए वह प्लेटफार्म दक्षिणी छोर पर जा रहे थे। इस दौरान यार्ड लाइन पर अंधेरे में चार लोग संदिग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए तो उन्होंने टार्च जलाकर बदमाशों को फटकार लगाई, मगर आरोपियों ने भागने के बजाए मलखान पर हमला कर दिया। उनकी ही लाठी छुड़ाकर बुरी तरह पिटाई कर दी और बेहोशी की हालत में पटरी पर फेंक दिया। हमलावरों ने मोबाइल, टार्च और लाठी भी लूट ली।

मझगवां से जिला अस्पताल रेफर:-
ट्रेन के रवाना होने के बाद कुछ यात्रियों ने आरपीएफ आरक्षक को बेहोशी की हालत में पड़े देखकर चौकी में सूचना दी तो एएसआई विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत मझगवां अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद मलखान सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बुधवार सुबह जीआरपी ने पीडि़त के बयान और प्रारंभिक जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 353, 332, 506 और 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

Created On :   9 Feb 2023 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story