अन्सार नगर के मैदान पर कार में मिली 4 तलवारें

4 swords found in the car on the grounds of Ansar Nagar
अन्सार नगर के मैदान पर कार में मिली 4 तलवारें
अमरावती अन्सार नगर के मैदान पर कार में मिली 4 तलवारें

डिजिटल डेस्क,अमरावती। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के अन्सार नगर परिसर के समीप डिप्टी मैदान में खड़ी एक कार में सोमवार 16 मई की रात पुलिस नें पेट्रोलिंग के दौरान 4 तलवारें बरामद कीं। यह तलवारे शहर में लाने का उद्देश्य क्या था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। नागपुरी गेट के थानेदार मसराम ने बताया कि सफेद रंग की स्कोडा एक्टिवा कार क्रमांक एम एच 02 ए यू 2550 नंबर की कार डिप्टी नगर के मैदान में खड़ी थी। रात के दौरान पेट्रोलिंग में पुलिस के जवानों ने जब कार की तलाशी ली तो कार की पीछे की सीट के नीचे 4 तलवारें मिलीं। कार अन्सार नगर निवासी शेख तन्वीर उर्फ तन्नु शेख शकील की बताई गई है। शेख तन्वीर नागपुरी गेट पुलिस थाने रिकॉर्ड में पुराना हिस्ट्रीशीटर है।  उस पर इससे पहले धारा 307 के तहत मामला दर्ज हो चुका है। 2019 में नागपुरी गेट पुलिस नें शेख तन्वीर को अमरावती जिले से तड़ीपार भी किया था। फिलहाल वह फरार बताया गया है। उसके खिलाफ  आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   18 May 2022 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story