ट्रायल के लिए बनाई 40 लाख की सड़क उखड़ी, अब उसे तोड़ा जा रहा

40 lakh road made for trial is uprooted, now it is being broken
ट्रायल के लिए बनाई 40 लाख की सड़क उखड़ी, अब उसे तोड़ा जा रहा
ट्रायल के लिए बनाई 40 लाख की सड़क उखड़ी, अब उसे तोड़ा जा रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दाभा चौक से काटोल नाका की ओर करीब 400 मीटर सड़क 3-4 साल पहले ही बनी थी। कुछ ही समय बाद यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। अब इस सड़क को तोड़ा जा रहा है। 30-40 लाख रुपए की लागत से बनी इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, पीडब्ल्यूडी के अभियंता विद्याधर देशमुख का कहना है कि यह डबल लाइन का रोड ट्रायल बेस पर बनाया गया था। लेवल भी कम थी। सड़क में क्रैक भी आ गया। इसलिए तोड़ा जा रहा हे।

अब नया सीमेंट रोड बनाया जाएगा। तर्क यह भी दिया जा रहा है कि रिंग रोड के एक साइड नए सीमेंट रोड का निर्माण चल रहा है। नई सड़क ऊंची हो गई है। ट्रायल बेस वाली सड़क नीची हो गई है। इसलिए दोनों को लेबल में लाने के लिए पुरानी सड़क को तोड़ा जा रहा है। उधर, इतनी मोटी रकम से पहले बनाई गई सड़क समय से पहले ही टूटने लगी। इसको लेकर सवाल उठने लाजिमी भी है। 

 

Created On :   16 Dec 2020 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story