- Home
- /
- ब्यूटी पार्लर-शो और दो कोचिंग...
ब्यूटी पार्लर-शो और दो कोचिंग क्लासेस पर 40 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दो कोचिंग क्लासेस और एक ब्यूटी पार्लर शो पर मनपा के एनडीएस दल ने 40 हजार रुपए जुर्माना ठोंका। कोटोल रोड पर ब्यूटी पार्लर अवार्ड-शो का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हुई। बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। कोविड के अन्य दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन किया गया।
कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर कार्यक्रम में भीड़ जमा किए जाने की एनडीएस को सूचना मिली। एनडीएस के जवान वहां पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता देख आयोजक पर 15 हजार रुपए जुर्माना ठोंक दिया। नरसाला रोड दिघोरी परिसर में अभ्यास कोचिंग क्लासेस में कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा था। क्लासेस के संचालक गजानन गुरपुड़े पर कार्रवाई कर 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जरीपटका में लिटिल मिलेनियम किंडर गार्डन स्कूल व ट्यूशन क्लासेस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
Created On :   25 Sept 2021 7:39 PM IST