बुजुर्ग के हाथों से रुपयों से भरा बैग ले भागे बाइकर्स

40 thousand rupees loot from old man by bikers in satna district
बुजुर्ग के हाथों से रुपयों से भरा बैग ले भागे बाइकर्स
बुजुर्ग के हाथों से रुपयों से भरा बैग ले भागे बाइकर्स

डिजिटल डेस्क सतना। बेखौफ बाइकर्स ने घर बनाने के लिए रुपए निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग के हाथों से पलक झपकते ही बैग छीन लिया और उडऩ छू हो गए। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पन्ना नाका इलाके में दिन दहाड़े हुई वारदात से शहर में सनसनी फैल गयी। जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गयी है।

                                        पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमरी निवासी लालमन त्रिपाठी पुत्र रामप्रसाद त्रिपाठी लोक अभियंत्रिकी विभाग से रिटायर हुए थे। वह अपने गांव पटना थाना जसो में घर बनवा रहे है। जिसके लिए शुक्रवार सुबह इलाहाबाद बैंक की उमरी शाखा पहुंचे और खाते से 40 हजार रुपए निकालकर पॉलीथिन बैग में रख लिए। फिर बैंक से बाहर निकल कर ऑटो में सवार हो गए। तकरीबन 12 बजकर 40 मिनट पर पन्ना नाका में ऑटो से उतरे तो 2 परिचितो से मुलाकात हो गयी जिनसे बात करने लगे तभी सिविल लाइन की तरफ से एक बाइक तेजी से आई जिस में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग के हाथ से बैग छीन लिया और अगले ही पल उसके साथी ने तूफानी रफतार से बाइक दौड़ा दी। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता लूटेरे आखों से ओझल हो चुके थे। तब उन्होंने डायल 100 पर शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी। साथ ही सिविल लाइन टीआई भूपेन्द्र सिंह भी आ गए। मौका-मुआयना करने के बाद पीडि़त को कोतवाली भेज दिया गया तो बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी शुरु कर दी गयी। लेकिन कोतवाली-सिविल लाइन के विवाद में काफी देर क रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। दूसरा बाइक पर इंतजार कर रहा था। बैंक से निकलने के बाद बाइकर्स उनके पीछे लग गए और पन्ना नाका में पीली शर्ट पहने बदमाश ने ही झपट्टा मारकर बैग छीना था। माना जा रहा है कि किसी को पहले से पता था कि श्री त्रिपाठी रुपए निकालने जा रहे है। लिहाजा अपने साथियों से मिलकर लूट की योजना बना डाली।

 

Created On :   10 Feb 2018 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story