- Home
- /
- बिजली के तारों पर स्लैब गिरने से...
बिजली के तारों पर स्लैब गिरने से 400 घर अंधेरे में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महल स्थित केलीबाग रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान स्लैब का एक हिस्सा सीधे बिजली के तारों पर गिर गया। इससे दूर तक बिजली के तार झुल गए। यहां तक कि तीन पथदीप भी काफी झूक गए। इस दौरान क्षेत्र में करीब 4 सौ घरों की बिजली गुल हो गई। महावितरण कर्मियों ने तुरंत कदम उठाने से बड़ा हादसा टल गया। महल क्षेत्र में आवाजाही बनी रहती है आैर ऐसे में तारों का स्पर्श हो जाता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। जिलाधीश कार्यालय के आदेश पर मनपा की तरफ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, लेकिन मौके पर तैनात अधिकारी की लापरवाही साफ दिखाई दी।
घटना को गंभीरता से नहीं लिया
सड़क चौड़ीकरण के तहत महल स्थित केलीबाग रोड का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। महल स्थित बड़कस चौक के पास कार्रवाई जारी थी। इस चौक पर मंदिर के समीप जेसीबी से इमारत का हिस्सा तोड़ा जा रहा था। इस दौरान स्लैब का एक हिस्सा टूटकर सीधे बिजली के तारों पर आ गिरा। मलबे का वजन इतना ज्यादा था कि दूसरे छोर पर एक होटल के समीप से जा रहे बिजली के तार झूल गए। तीन पथ दीप भी झुक गए। करीब 4 सौ घरों की बिजली गुल हो गई, जिसमें दुकानें भी शामिल रहीं। महावितरण के अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी मौके पर खड़े मनपा के सहायक अभियंता अशोक पाटील को दी, लेकिन उन्होंने इसे हलके में लिया, लेकिन गंभीरता को भांपते हुए महावितरण ने तुरंत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद की आैर टूटे तारों को समेटना शुरू किया। जो तार झुक गए थे, उन्हें समेटकर दुरुस्ती कार्य शुरू किया। दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति धीरे-धीरे पूर्ववत हुई।
अधिकारी ने असभ्य भाषा का प्रयोग किया
कौन-कौन सी इमारतों को ढहाया जाएगा, इसकी सूचना मनपा ने नहीं दी। कार्रवाई जारी होने से हम स्टाफ के साथ परिसर में थे। स्लैब का एक हिस्सा तारों पर गिरने से रास्ते के पथदीप टेढ़े हो गए। बिजली के तार नीचे झुक गए। कुछ जगह तार टूट भी गए। इससे बिजली आपूर्ति खंडित हो गई। मनपा अधिकारी से बात की तो "मैं सहायक आयुक्त हूं, तू किससे बात कर रहा है’ इस तरह के शब्दों के साथ पेश आए। अधिकारी का नाम अशोक पाटील है। कोई हादसा न हो यही हमारी कोशिश है। -अशोक गुप्ता, सहायक अभियंता, फव्वारा चौक वितरण केेंद्र, महावितरण
मैं उन्हें क्यों बताऊंं
6 दिन से कार्रवाई जारी है। कहां-कहां कार्रवाई होगी, यह मैैं उन्हें क्यों बताऊं। वह मेरे कौन हैं। मैं उस अभियंता को पहचानता नहीं। उससे मेरी बातचीत नहीं हुई। मैंने कोई गलत बात नहीं की। कार्रवाई जारी है, तो बिजली काटना चाहिए। बिजली गुल हुई तो महावितरण दुरुस्त करे।
-अशोक पाटील, सहायक आयुक्त, मनपा गांधीबाग जोन
विवादों से है इस अधिकारी का पुराना नाता
मनपा के सहायक आयुक्त अशोक पाटील अपनी कार्रवाई को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। महल एरिया में अतिक्रमण हटाने के एक मामले में निलंबित हुए थे। कोरोनाकाल में लाश उठाने के लिए मनपा की गाड़ी मांगने पर अजीबोगरीब जवाब दिया था कि यह गाड़ी लाश उठाने के लिए नहीं है। बाद में स्वयंसेवी संगठन ने लाश मेयो पहुंचाई थी। अग्रसेन चौक पर पड़े एक भिक्षु का शव उठाने से भी अधिकारी ने इनकार किया था। बताया जाता है कि उनके धौंस के ही कारण कि मनपा मकान तोड़ेगी, बजरिया की एक महिला मानसिक संतुलन खो बैठी है।
Created On :   8 March 2021 11:02 AM IST