नागपुर में बेच रहे थे 400 रुपए लीटर महुआ शराब

400 rupees liter mahua liquor was sold in Nagpur
नागपुर में बेच रहे थे 400 रुपए लीटर महुआ शराब
नागपुर में बेच रहे थे 400 रुपए लीटर महुआ शराब

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में 400 रुपए लीटर महुआ शराब बेचने का खुलासा तब हुआ जब यशोधरा नगर पुलिस ने पल्सर पर ट्यूब में 30 लीटर महुआ शराब ले जा रहे अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम असलम खान और दीपक बिसेन है। दोनों से करीब 12 हजार रुपए की महुआ शराब जब्त की गई। कार्रवाई 19 अप्रैल को की गई। 

तुकड़ोजी सभागृह के पास था जमाया डेरा
पुलिस के अनुसार हवलदार मनीष भोयर को सहयोगियों के साथ गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि, बिनाकी मंगलवारी रोड पर तुकड़ोजी सभागृह के पास दो लोग महुआ शराब लेकर खड़े हैं। पुलिस दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तबिश दी और पल्सर (एम.एच.-31-एफ.जे.-6827) पर बैठे असलम खान (25) और दीपक बिसेन (19), भिवसेनखोरी निवासी को रबर ट्यूब सहित धरदबोचा। ट्यूब में करीब 30 लीटर महुआ शराब भरी थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वह 400 रुपए प्रति लीटर महुआ शराब बेच रहे थे। इस शराब की कीमत 100-150 रुपए प्रति लीटर है। कोरोना संक्रमण का लाभ उठाकर आरोपी यह अवैध शराब महंगे दामों शराब बेच रहे थे

एक लाख रुपए का माल जब्त
पुलिस ने आरोपियों से 12 हजार रुपए की 30 लीटर शराब और 90 हजार रुपए की पल्सर सहित करीब 1 लाख 2 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 

  

Created On :   21 April 2021 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story