- Home
- /
- जन्माष्टमी की रात 403 गौवंश को मिली...
जन्माष्टमी की रात 403 गौवंश को मिली नारकीय यातना से मुक्ति

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा/धानोरा (गड़चिरोली)। जिला पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात विभिन्न 2 स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए मवेशियों को लेकर बूचड़खाना ले जा रहे कुल 14 ट्रकों को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान 6 तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है। इस दौरान सभी ट्रकों से 403 मवेशियों को सकुशल जीवनदान दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 18 अगस्त की रात कुरखेड़ा तहसील के पुराड़ा-कुरखेड़ा मार्ग से 10 से 12 ट्रकों की मदद से गौवंश की तस्करी शुरू होने की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर को मिली। जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी और पुलिस थाना की टीम ने कुरखेड़ा समीपस्थ गोठणगांव जांच नाका के पास नाकाबंदी की। इस समय 9 ट्रक जब्त किए गए। जिनमें 278 मवेशियों को मुक्त किया गया। वहीं गुरुवार की रात एक बजे के दौरान धानोरा तहसील के बोटेझरी मार्ग से मवेशियों की अवैध रूप से तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही पेंढ़री के उपविभागीय पुलिस अधिकारी मयूर भुजबल ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया। इस बीच गट्टा (फुलबोडी) मार्ग पर की गई नाकाबंदी के दौरान 5 ट्रक जब्त किए गए। इन ट्रकों से 125 गौवंश को जीवनदान िदया गया। दोनों कार्रवाई में कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों घटनाओं में जिला पुिलस की टीम ने करोड़ों रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने की।
Created On :   20 Aug 2022 4:56 PM IST