- Home
- /
- नागपुर में 404 नए केस, ओमिक्रान...
नागपुर में 404 नए केस, ओमिक्रान मरीजों की संख्या 23

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले वर्ष 29 मई 2021 को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 392 थी। बुधवार को लगभग 216 दिन बाद शहर 404 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। साथ ही शहर में 10 ओमिक्रॉन पॉजिटिव भी मरीज पाए गए। ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 पहंुच गई है। बुधवार को 8107 सैंपल की जांच की गई। इसमें 404 मरीज पॉजिटिव मिले। इसमें शहर के 329 और ग्रामीण के 49 और जिले के बाहर के 26 मरीज शामिल हैं। 24 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे। पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 494926 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1076 है। इसमें शहर के 906 ग्रामीण के 126 और जिले के बाहर के 44 मरीज शामिल हैं। जिले में बुधवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। मृतकों की संख्या 10,123 है। संक्रमण मुक्त मरीजों की कुल संख्या 4,83727 हो गई है। एम्स में 1100, मेडिकल में 1176, मेयो में 1238, नीरी में 1148, निजी लैब में 13380 और एंटीजन पद्धति से 1065 सैंपल की जांच की गई। रिकवरी दर घटकर 97.74 प्रतिशत है।
12 दिसंबर को मिला था पहला ओमिक्रॉन पॉजिटिव
-12 दिसंबर को पहला मरीज
-23 दिसंबर को दूसरा मरीज
-27 दिसंबर को तीसरा मरीज
-29 दिसंबर को एक साथ 3 मरीज
-3 जनवरी को 4 मरीज
-4 जनवरी को 3 मरीज
-
5 जनवरी को 10 मरीज
Created On :   5 Jan 2022 8:56 PM IST