नागपुर शहर में 42 बच्चे कोरोना संक्रमित, अचानक बढ़ने लगी संख्या

42 children corona infected in Nagpur city, suddenly the number started increasing
नागपुर शहर में 42 बच्चे कोरोना संक्रमित, अचानक बढ़ने लगी संख्या
नागपुर शहर में 42 बच्चे कोरोना संक्रमित, अचानक बढ़ने लगी संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने चेतावनी जारी कर रखी है। इस बीच, कई राज्यों में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। बच्चों के संक्रमित होने के केस भी बढ़े हैं। इसे तीसरी लहर से जोड़ा जा रहा है। राजस्थान के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि नागपुर में फिलहाल स्थिति सामान्य है। रविवार के आंकड़ों के अनुसार शहर भर में सिर्फ 42 संक्रमित बच्चे थे।

दूसरे राज्यों में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित : जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट को देखते हुए बाजार को सिर्फ 4 बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई है। शनिवार और रविवार लॉकडाउन है।  विशेषज्ञों का कहना है कि यदि नियमों का पालन पूरी तरह किया तो तीसरी लहर में जनहानि अधिक नहीं होगी। राजस्थान के डुंगरपुर और दौसा जिले में 600 से अधिक संक्रमित बच्चे मिल चुके हैं। जिसे तीसरी लहर से जोड़ा जा रहा है। राजस्थान में पिछले 55 दिनों में 18 से कम उम्र के 7533 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 

 

Created On :   5 July 2021 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story