- Home
- /
- पहले दिन 42 नकलची पकड़े गए, 16 के...
पहले दिन 42 नकलची पकड़े गए, 16 के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं की परीक्षाएं पूरी तरह रद्द किए जाने के बाद इस वर्ष एक बार फिर से कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं के तहत बोर्ड की परीक्षाएं पारंपरिक प्रणाली से आयोजित की जा रही हैं। अमरावती जिले के कुल 39 हजार 938 विद्यार्थियों ने 662 केंद्रों पर पहुंचकर अपनी मातृभाषा का परचा हल किया। पहली बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पहुंचनेवाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह भी दिखाई दिया।
जिले में जो 662 परीक्षा केंद्र बनाए गए हंै, इनमें सबसे अधिक केंद्रों की संख्या अमरावती तहसील में है। यहां कुल 182 केंद्रों पर 12 हजार 683 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं। जबकि सबसे कम परीक्षा केंद्र धारणी तहसील में बनाए गए हैं। धारणी तहसील में परीक्षा दें रहे विद्यार्थियों की संख्या भी अन्य किसी भी तहसील की तूलना में काफी कम है। धारणी तहसील से इस वर्ष 3841 छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में भाग ले रहे हंै। स्थानीय बोर्ड कार्यालय की ओर से परीक्षाओं के सफल नियोजन के लिए संपूर्ण जिले के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए 56 उड़नदस्ते तैनात किए हैं। पहले दिन इन उड़नदस्तों द्वारा 638 केंद्रों में से 282 केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 42 नकलची उड़नदस्ते की भेंट चढ़े। जिनमें से 16 के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात परीक्षा विभाग की ओर से कही गई है।
Created On :   16 March 2022 2:06 PM IST