चार दिन में 4200 यात्रियों ने किया नि:शुल्क सफर

4200 passengers traveled for free in four days
चार दिन में 4200 यात्रियों ने किया नि:शुल्क सफर
अमरावती चार दिन में 4200 यात्रियों ने किया नि:शुल्क सफर

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  राज्य की वर्तमान शिंदे सरकार ने 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों राज्य परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क सफर की योजना शुरू की थी। इस योजना को अमरावती विभाग में ज्येष्ठ नागरिकों ने जबरदस्त प्रतिसाद दिया है। पिछले चार दिन में 4200 ज्येष्ठ नागरिकों ने लालपरी में नि:शुल्क सफर किया है। यह जानकारी विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने दी है।

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्ता संभालते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों को यात्री टिकट में 50 प्रतिशत की सहूलियत और 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्रियों को नि:शुल्क बस सेवा का लाभ देने की घोषणा की गई। अमरावती समेत समूचे राज्य में 26 अगस्त से इस योजना पर अमल शुरू हुआ। अमरावती जिले में पहले दिन केवल 250 ज्येष्ठ नागरिकों ने लालपरी में नि:शुल्क सफर का लाभ लिया। लेकिन उसके बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती गई और सोमवार 29 अगस्त अमरावती जिले में 4 हजार 200 ज्येष्ठ नागरिकों ने नि:शुल्क सफर का लाभ लिया है। इस लाभ के लिए वर्तमान स्थिति में यात्रियों को आधारकार्ड दिखाना जरूरी किया गया है। अगर किसी वृद्ध के पास आधारकार्ड उपलब्ध नहीं रहा तो उस यात्री की उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है इसका कोई भी अधिकृत कागजात दिखाकर यात्री नि:शुल्क बस सेवा का लाभ ले सकते है। 
 

Created On :   2 Sept 2022 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story