उपभोक्ताओं पर 425 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया, सख्त कदम उठाने की तैयारी

425 crore rupees electricity bill owed to consumers, preparing to take strict steps
उपभोक्ताओं पर 425 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया, सख्त कदम उठाने की तैयारी
उपभोक्ताओं पर 425 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया, सख्त कदम उठाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।महावितरण के प्रभारी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी व मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के ने 31 दिसंबर को नागपुर जोन के अधिकारियों के साथ 4 घंटे तक बैठक की और उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिल का हिसाब लिया। नागपुर जोन में उपभोक्ताओं पर (कृषि, हाईटेंशन व स्वराज संस्था शामिल नहीं) 425 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। प्रादेशिक संचालक ने गुजारिश कर प्रेम से वसूली करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। फिलहाल कनेक्शन काटने जैसी सख्त कार्रवाई से बचने को कहा है। 

महावितरण के प्रभारी प्रादेशिक संचालक व मुख्य अभियंता ने नागपुर जोन (नागपुर व वर्धा जिला) के सभी उप-कार्यकारी अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। वसूली में आ रही परेशानी व बढ़ती बकाया राशि की जानकारी ली। जोन के सभी उप-कार्यकारी अभियंताओं ने अपनी बात रखी। साथ ही अब तक हुई वसूली के साथ  वसूली को ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिलने की जानकारी दी। 

कनेक्शन नहीं काटना : नागपुर जोन में रिहायशी, कमर्शियल व इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं पर अब तक 425 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। 100 फीसदी वसूली का टारगेट है, लेकिन फिलहाल डिसकनेक्ट जैसी सख्त कार्रवाई करने से बचने को कहा गया तथा बिल पर जिन्हें आपत्ति है, उनका समाधान करने को कहा गया है। उपभोक्ताओं के घर जाकर गुजारिश करके , प्रेम से व हाथ जोड़कर बिल भरने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। 

जो नहीं मान रहे उनसे समय आने पर निपटेंगे : जो उपभोक्ता बिल्कुल प्रतिसाद नहीं दे रहे, उनकी स्वतंत्र सूची तैयार होगी आैर उनसे समय आने पर निपटा जाएगा। फिलहाल जितना हो सके गुजारिश करके वसूली करना है।

 बिल वसूली के अलावा समस्या भी जानी 
प्रादेशिक संचालक व मुख्य अभियंता ने जोन के सभी उपकार्यकारी व कनिष्ठ अभियंताआें से चर्चा कर बिल की बकाया राशि की समीक्षा की। वसूली पर जोर दिया जा रहा है। गुजारिश करके व प्रेम से बिल की वसूली करना है। वसूली में आ रही समस्या भी जानी। 425 करोड़ तक बिल बकाया है। बिल भुगतान में सहयोग करने की अपील भी अधिकारियों के माध्यम से उपभोक्ताओं से की गई है।  -प्रवीण स्थुल, उपमुख्य जनसंपर्क अधिकारी, प्रादेशिक संचालक कार्यालय, नागपुर 

Created On :   2 Jan 2021 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story